सिरसा: जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि नाथूसरी कलां के पास एक कार ट्रॉली से टकरा गई. कार में सवार दो दोस्तों में से एक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि गांव गिगोरानी निवासी विक्रम कुमार के घर प्रदीप कुमार नाम का एक दोस्त आया हुआ था. दोनों दोस्तों ने दिनभर जमकर होली खेली. रात में वह उसे छोड़ने के लिए गांव से चौपटा की तरफ जा रहा था.
बता दें कि रास्ते में नाथूसरी कलां के पास विक्रम अचानक कार के स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा. जिसके चलते विक्रम की कार आगे चल रही ट्रॉली से टकरा गई.
ये भी पढ़ें: पानीपत: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इससे पहले ही रास्ते में विक्रम ने दम तोड़ दिया.
घायल को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस ने मृतक विक्रम के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: नूंह: सड़क पार कर रहा था 10 वर्षीय अजरुद्दीन, बाइक की चपेट में आने से हुई मौत