सिरसा: पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कालांवाली थाना क्षेत्र के दादू गांव निवासी नशा तस्कर इकबाल सिंह तथा कुलदीप उर्फ कालू की अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया. इन्होंने पंचायती जमीन पर कब्जा कर मकान बना रखे थे. प्रशासन की मौजूदगी में पुलिस ने सिरसा में अवैध मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया. इसके अलावा केवल गांव के नशा तस्कर गोरा सिंह व नामदेव उर्फ काका सिंह की अवैध प्रॉपर्टी को भी बुलडोजर से ढहा दिया गया. पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है, भविष्य में भी इसी तरह से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सिरसा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्कर इकबाल सिंह के खिलाफ कालांवाली थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 6 केस दर्ज हैं. इसके अलावा दादू निवासी कुलदीप उर्फ कालू के खिलाफ कालांवाली थाना में 3 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि केवल गांव निवासी नशा तस्कर गोरा सिंह के खिलाफ कालांवाली थाना तथा पंजाब के विभिन्न थानों में कुल 10 केस दर्ज हैं. वहीं नामदेव उर्फ काका के खिलाफ कालावाली थाने में 2 केस दर्ज हैं.
पढ़ें: नूंह ब्लाइंड मर्डर केस: पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि कालांवाली के डीएसपी यादराम तथा डबवाली के तहसीलदार भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस कार्रवाई में पुलिस लाइन सिरसा से पुलिस जवानों तथा महिला पुलिस की टीमों को शामिल किया गया था, जबकि औढां खंड के पंचायत अधिकारी उम्मेद सिंह तथा कालांवाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामफल सिंह भी इस कार्रवाई में शामिल रहे.
गांव दादू निवासी नशा तस्कर इकबाल सिंह ने करीब 4 कैनाल पंचायती जमीन पर तथा दादू निवासी कुलदीप उर्फ कालू ने भी करीब 4 कैनाल पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखे थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केवल गांव निवासी नशा तस्कर गोरा सिंह ने करीब 1 कनाल भूमि पर जबकी नामदेव उर्फ काका ने करीब 13/14 मरले पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखे थे.
स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सिरसा पुलिस ने अवैध प्रॉपर्टी को बुलडोजर से ढहाया. एसपी जैन ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों व उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी. पुलिस ने कुछ नशे के सौदागरों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति के बारे में भी जानकारी जुटाई है, जिनकी संपत्ति शीघ्र ही जब्त कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.