सिरसा: नगर परिषद कर्मचारियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई. सिरसा के टाउन पार्क से कर्मचारियों ने पैदल मार्च निकाला और भीम राव अंबेडकर के जयघोष के नारे लगाए. कर्मचारियों ने सिरसा के अंबेडकर चौक पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. कर्मचारियों ने अंबेडकर को नमन भी किया.
कर्मचारियों ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश का सविधान लिखा है. उन्होंने कहा कि देश का युवा देश की रक्षा करने की बजाए नशों में संलिप्त हो रहा है, इसलिए युवाओं को नशा छोड़कर डॉ. भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलना चाहिए.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइंस की जमकर उड़ाई गई धज्जियां
नगर पालिका कर्मचारी संघ के सदस्य सुखदेव सिंह ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश का संविधान लिखा है. उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमेशा देश भलाई के लिए काम किया है और देश के लोगों को भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए मानवता भलाई का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज देश का युवा नशे में संलिप्त हो रहा है और युवाओं को नशा छोड़कर अंबेडकर द्वारा दिखाए गए रास्तों पर चलना चाहिए.