सिरसा: हरियाणा में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाएं केवल अफवाह हैं. उन्होंने प्रदेश का अभूतपूर्व विकास करवाया है. सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल (Sirsa MP Sunita Duggal) ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के अब तक के इतिहास में सबसे बेहतरीन सीएम हैं. भिवानी की हुई जेजेपी रैली में दुष्यंत को सीएम कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि किसी को सीएम कहने से कोई सीएम नहीं बनता है. सीएम बनने के लिए विधायकों का संख्या बल चाहिए होता है. हालांकि हर कार्यकर्ता की चाहत होती है कि उसका नेता बड़ा ओहदा पाए.
सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने (MP Sunita Duggal on Haryana CM) मुख्यमंत्री मनोहर लाल को प्रदेश के अब तक के इतिहास में सबसे बेहतरीन सीएम बताया है. उन्होंने सीएम बदलने की चर्चाओं को अफवाह करार दिया. सांसद दुग्गल ने गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत पर खुशी जताई तो वहीं हिमाचल और दिल्ली एमसीडी चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परिणाम अपेक्षित नहीं रहे, लेकिन भाजपा ने विरोधियों को कड़ी टक्कर दी है.
सांसद दुग्गल ने कहा कि लोकसभा में उन्होंने सेक्शन 193 के तहत चर्चा में भाग लेते हुए सिरसा संसदीय क्षेत्र में खेलों से संबंधित मांग को उठाया था. विशेष रूप से सिरसा, फतेहाबाद व नरवाना स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक और हाई मास्क लाइट लगवाने की मांग उठाई थी. इस दौरान उन्होंने इनेलो नेता अभय चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिला परिषद की कुछ सीट जीत कर अभय सिंह विधानसभा और लोकसभा में जीत का सपना न देखें. एक विधायक के साथ 2024 में सरकार बनाने का दावा करना बेमानी है. गौरतलब है कि अभय चौटाला ने हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के बाद विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीतने की बात कही थी.