सिरसा: हरियाणा के सिरसा में बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल और डबवाली के एसपी सुमेर सिंह ने डबवाली के अग्नि त्रासदी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि 28 साल पहले भयंकर अग्निकांड हुआ था. डबवाली के कई परिवार प्रभावित हुए थे.
28 साल पहले हुआ था हादसा: आदित्य देवीलाल और एसपी सुमेर सिंह ने कहा कि चौटाला रोड पर एशिया के सबसे भीषण अग्निकांड में सैकड़ों लोग व छोटे-छोटे बच्चे मारे गए थे. 28 साल पहले इस शहर में हुए भीषण अग्निकांड की काली छाया से शहरवासी आज तक नहीं निकल सके हैं. अग्निकांड से प्रभावित परिवार आज भी उस हादसे को नहीं भूल पाए हैं. पीड़ित परिवारों को मुआवजा पाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी. जिसके बाद कोर्ट के आदेशों से मुआवजा राशि मिल पाई थी. जबकि अग्निकांड में झुलसे लोगों को आज तक ऐसी मदद नहीं मिल पाई है.
अग्निकांड की भेंट चढ़ें थे कई मासूम: मंडी डबवाली में 23 दिसंबर 1995 को राजीव मैरिज पैलेस के प्रांगण में डीएवी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव चल रहा था. जिसमें करीब 1500 दर्शक मौजूद थे. बढ़ती हुई भीड़ को देखकर मुख्य गेट को लॉक कर दिया गया था. उसी दौरान स्कूल के मुख्य गेट में भीषण आग लग गई थी. देखते ही देखते अगले 5 मिनटों में लाशों के ढेर लगने शुरू हो गए. उस भीषण हादसे को याद करके आज भी पीड़ित सिहर उठते हैं.
सरकार की ओर से मदद का आश्वासन: आदित्य देवीलाल, अशोक तंवर और एसपी सुमेर सिंह ने अपनी पार्टी की ओर से रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को हर संभव सहायता सरकार की ओर से दिलाई जाएगी. रक्तदान शिविर में 300 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में ब्लाइंड मर्डर से सनसनी, जयपुर-दिल्ली हाइवे पर कैब ड्राइवर की सरेआम गोली मारकर हत्या