सिरसाः जिले का फायर ब्रिगेड कार्यालय इन दिनों तेल और अग्निश्मन गाड़ियों की कमी से जूझ रहा है. हालांकि फायर ब्रिगेड कर्मचारी विभाग से कर्मचारियों की तुरंत भर्ती करने की मांग पिछले काफी दिनों से कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं किया गया है. कर्मचारियों ने बताया कि सिरसा के आसपास पंजाब और राजस्थान में भी अग्निश्मन की गाड़ियां आपातकालीन स्थिति में भेजी जाती हैं लेकिन स्टाफ कम होने के कारण आग बुझाने में देरी हो जाती है जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
मीडिया से बातचीत करते हुए फायर ब्रिगेड कर्मचारी सुखदेव सिंह ने बताया कि ज्यादातर उनकी ड्यूटी वीआईपी के आने जाने और बड़े प्रोग्रामों में लगती है हालांकि इस वजह से उनको काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है सुखदेव सिंह ने बताया कि विभाग को चार अग्निश्मन गाड़ियां देने की मांग कई बार कर चुके हैं और इस बार उन्हें उम्मीद है कि जनवरी माह में कर्मचारियों की मांग को विभाग पूरा करते हुए 4 गाड़ियां सिरसा अग्निश्मन कार्यालय में भेजी जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः 20 किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, केंद्रीय कृषि मंत्री से की मुलाकात