सिरसा: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड सिरसा की कार्यकारिणी ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री के नाम अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डीडीपीओ राजेंद्र सिंह को सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि अध्यापकों की परिवार पहचान-पत्र सर्वे में ड्यूटी ना लगाई जाए.
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान बंसी लाल झोरड़ बताया कि अध्यापकों का काम केवल बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, लेकिन प्रशासन व सरकार द्वारा उनकी ड्यूटी अन्य प्रशासनिक कामों में लगा दी जाती है.
उन्होंने कहा कि जेबीटी अध्यापकों की परिवार पहचान-पत्र सर्वे में ड्यूटी ना लगाई जाए क्योंकि लंबे समय से कोरोना के चलते स्कूलों में विद्यार्थी नहीं आ रहे हैं. जहां एक ओर अब विद्यार्थी आने शुरू हुए हैं वहीं नए शैक्षणिक सत्र के प्रवेश आरंभ भी हो रहे हैं. ऐसे में तमाम शिक्षण प्रक्रिया का प्रभावित होना स्वाभाविक है.
इसके अलावा इसके एलटीसी का बजट, बिजली बिलों का बजट जारी करना व मिड-डे मील राशि जारी करना जैसी मांगें भी उनके ज्ञापन में शामिल हैं.
ये भी पढ़े- पानीपत: नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर की हत्या कर शव दरवाजे पर फेंक गए अपराधी