सिरसा: जिले में कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों का कहना है कि सरकार शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस 23 मार्च तक कृषि कानूनों को रद्द करे.किसानों का कहना है कि सरकार ने मांगें पूरी नहीं कीं तो 28 मार्च से आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
बता दें कि 28 मार्च को किसानों द्वारा सिरसा के पंजाब पैलेस में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता शिरकत करेंगे.जिससे कि किसान आंदोलन को और तेज किया जा सके.
ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ में सेना भर्ती में कोरोना जांच की फीस को लेकर युवा नाराज
किसान नेता मनदीप ने बताया कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है.सरकार किसानों को अनदेखा कर रही है. सरकार की जिम्मेदारी है कि किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे.मनदीप ने बताया कि किसान भी तीन कृषि कानून रद्द करवाए बिना पीछे नहीं हटेंगे चाहे उसके लिए हमें कितना भी संघर्ष क्यों ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें: सिरसा नगर परिषद चेयरमैन पद के लिए 7 अप्रैल को होगा मतदान