सिरसा: जिले के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में लगातार किसानों का धरना और क्रमिक अनशन जारी है. किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे हैं. सोमवार को करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर किसानों की ओर से सिरसा के बाजारों से होते हुए ट्रेक्टर रैली निकाल कर करतार सिंह सराभा को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर किसान बाजारों से ट्रैक्टर रैली निकाल कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही 26-27 नवंबर को दिल्ली कूच करने की रणनीति भी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसान लगातार कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के आने से किसान सड़क पर आ जाएंगे.
ये भी पढ़िए: हिसार में भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, किसान मायूस
किसान नेता ने कहा कि ट्रैक्टर रैली के बाद 26 और 27 नवंबर को दिल्ली कूच की रणनीति भी बनाई जाएगी, क्योंकि आज सिरसा जिले के सभी किसान शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एकत्रित होंगे.