ETV Bharat / state

LOCKDOWN: 3 दिन से 2 मासूमों के साथ सिरसा में फंसी थी महिला, पुलिस ने पहुंचाया घर

सिरसा में पुलिस का एक सकारात्मक रूप देखने को मिला है. जब बिहार की एक महिला 3 दिन से अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ शोरूम के बाहर बैठी थी. तो सिरसा के डीएसपी ने महिला को सही सलामत उसके घर पहुंचाया.

Sirsa DSP helps a homeless women
Sirsa DSP helps a homeless women
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 11:32 PM IST

सिरसा: लॉकडाउन की वजह से सिरसा में 2 छोटे-छोटे बच्चों के संग एक महिला को डीएसपी ने बुधवार को घर पहुंचाया. महिला 3 दिन से खुले में रात बिताने को मजबूर थी. उसके पास न रहने को ठिकाना था और ना ही खाने पीने की व्यवस्था थी.

ऐसे में डीएसपी राजेश कुमार ने स्पेशल गाड़ी भेजकर महिला को हिसार में स्थित ईंट भट्टे में काम कर रहे उसके परिवार के पास पहुंचाया. दरअसल, रविवार को लॉकडाउन होने के कारण हिसार के भट्टे पर काम करने वाली एक महिला सिरसा में फंस गई.

सिरसा डीएसपी ने बेघर घूम रही महिला को सुरक्षित पहुंचाया घर, देखें वीडियो

महिला को बठिंडा जाना था, लेकिन ट्रेन सिरसा आकर रुक गई और उसी दिन ट्रेन भी बंद हो गई. जिसकी वजह से वो न तो बठिंडा जा पाई और ना ही वापस हिसार लौट पाई. वो अपने दो छोटे बच्चों को लेकर हिसार जाना चाहती थी, लेकिन ना तो वापस जाने के लिए उसे कोई साधन मिला और ना ही यहां रहने की व्यवस्था हो पाई.

महिला शहर के सांगवान चौक पर सड़क के किनारे 3 दिन से खुले आसमान के नीचे रात गुजार रही थी. उसके पास करीब एक 6 से 8 महीने का गोद में बच्चा था जबकि दूसरा करीब 2 वर्ष का था. हालांकि, इस दौरान शहर में चाय पानी वितरित करने के काम पर जुटे वॉलंटियर्स ने उस महिला को भी खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया.

ये भी पढे़ं- घर में बच्चे भूखे, खाने की तलाश में दर-दर भटक रही मां

बुधवार को दोपहर के समय डीएसपी राजेश कुमार सिरसा के चौराहों का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान अंबेडकर चौक पर एक वॉलंटियर ने बताया कि एक महिला सांगवान चौक पर 3 दिन से बैठी है और घर जाने के लिए उसे साधन नहीं मिल रहा है. उस महिला के साथ दो छोटे बच्चे हैं.

इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी राजेश ने तुरंत सांगवान चौक पहुंचे और महिला से बात करके उसकी समस्या जानी. महिला ने बताया कि मूल रूप से वो बिहार की निवासी है और उसका परिवार हिसार में एक भट्टे पर काम करता है. जिसके बाद डीएसपी राजेश कुमार ने स्पेशल गाड़ी बुक कर उस महिला को हिसार उसके परिवार के पास पहुंचाया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

सिरसा: लॉकडाउन की वजह से सिरसा में 2 छोटे-छोटे बच्चों के संग एक महिला को डीएसपी ने बुधवार को घर पहुंचाया. महिला 3 दिन से खुले में रात बिताने को मजबूर थी. उसके पास न रहने को ठिकाना था और ना ही खाने पीने की व्यवस्था थी.

ऐसे में डीएसपी राजेश कुमार ने स्पेशल गाड़ी भेजकर महिला को हिसार में स्थित ईंट भट्टे में काम कर रहे उसके परिवार के पास पहुंचाया. दरअसल, रविवार को लॉकडाउन होने के कारण हिसार के भट्टे पर काम करने वाली एक महिला सिरसा में फंस गई.

सिरसा डीएसपी ने बेघर घूम रही महिला को सुरक्षित पहुंचाया घर, देखें वीडियो

महिला को बठिंडा जाना था, लेकिन ट्रेन सिरसा आकर रुक गई और उसी दिन ट्रेन भी बंद हो गई. जिसकी वजह से वो न तो बठिंडा जा पाई और ना ही वापस हिसार लौट पाई. वो अपने दो छोटे बच्चों को लेकर हिसार जाना चाहती थी, लेकिन ना तो वापस जाने के लिए उसे कोई साधन मिला और ना ही यहां रहने की व्यवस्था हो पाई.

महिला शहर के सांगवान चौक पर सड़क के किनारे 3 दिन से खुले आसमान के नीचे रात गुजार रही थी. उसके पास करीब एक 6 से 8 महीने का गोद में बच्चा था जबकि दूसरा करीब 2 वर्ष का था. हालांकि, इस दौरान शहर में चाय पानी वितरित करने के काम पर जुटे वॉलंटियर्स ने उस महिला को भी खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया.

ये भी पढे़ं- घर में बच्चे भूखे, खाने की तलाश में दर-दर भटक रही मां

बुधवार को दोपहर के समय डीएसपी राजेश कुमार सिरसा के चौराहों का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान अंबेडकर चौक पर एक वॉलंटियर ने बताया कि एक महिला सांगवान चौक पर 3 दिन से बैठी है और घर जाने के लिए उसे साधन नहीं मिल रहा है. उस महिला के साथ दो छोटे बच्चे हैं.

इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी राजेश ने तुरंत सांगवान चौक पहुंचे और महिला से बात करके उसकी समस्या जानी. महिला ने बताया कि मूल रूप से वो बिहार की निवासी है और उसका परिवार हिसार में एक भट्टे पर काम करता है. जिसके बाद डीएसपी राजेश कुमार ने स्पेशल गाड़ी बुक कर उस महिला को हिसार उसके परिवार के पास पहुंचाया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.