सिरसा: डेरा सच्चा सौदा सिरसा में शनिवार को 75वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और यूपी सहित अनेक राज्यों से श्रद्धालुओं ने शिरकत की है. आज के कार्यक्रम में बाबा राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने भी शिरकत की थी. इस दौरान बाबा राम रहीम द्वारा जारी की गई 15वीं चिट्ठी भी पढ़ी गई जिसमें मानवता भलाई का संदेश दिया गया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता जितेंद्र खुराना व संदीप कौर ने बताया कि आज डेरा सच्चा सौदा सिरसा में 75वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के लिए बाबा राम रहीम द्वारा 15वीं चिट्ठी जारी की गई. जिसमें मानवता भलाई का संदेश दिया गया है.
पढ़ें : राम रहीम ही रहेगा डेरा प्रमुख, अनुयायियों को पत्र लिखकर कहा- मैं गुरु हूं और रहूंगा
डेरा द्वारा एक और कार्य जोड़ा गया है, जिसमें बच्चों को उत्म संस्कार कार्य के प्रति प्रेरित करना है. डेरा प्रवक्ता ने कहा कि राम रहीम की पैरोल को लेकर कोई आवेदन नहीं किया है. डेरा प्रवक्ता ने दावा किया है कि बाबा राम रहीम को एक साल में 70 दिन की पैरोल व 28 दिन की फरलो लेने का अधिकार है आगे भविष्य में भी बाबा राम रहीम कभी भी 30 दिन की शेष पैरोल व फरलो ले सकते हैं.
पढ़ें : सिरसा: शाह सतनाम सिंह के जन्मदिवस पर डेरा सच्चा सौदा में बड़ा कार्यक्रम, हजारों समर्थक जुटे
सिरसा सदर पुलिस थाना के प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि कार्यक्रम को देखते हुए सिरसा पुलिस अलर्ट थी. डेरा के आसपास पुलिस ने 8 नाके लगाए थे. जहां 500 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई. सिरसा में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अलग रूट बनाए गए.