सिरसा: जिले में कोरोना की जंग उपायुक्त के नेतृत्व में लड़ी जा रही है. सिरसा के उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया है. उपायुक्त ने वैक्सीन लगवाकर यह संदेश दिया है कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
बता दें कि कोरोना वैक्सीन के बारे में तरह-तरह की भ्रांतियां फैल रही हैं. भ्रांतियों को दूर करने के लिए उपायुक्त ने खुद कोरोना वैक्सीन लगवाई है. वैक्सीन के बारे में किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना देते हुए लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 24 फरवरी से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, 3 घंटे की होगी क्लास
उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें. कोरोना से बचाव और इसे जड़मूल से खत्म करने के लिए वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी प्रमुख सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.
ये भी पढ़ें: एक लाख से कम कमाई वाले एक लाख परिवारों की आमदनी बढ़ायेगी सरकार, पढ़िए क्या है योजना
इस दौरान उपायुक्त के साथ अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने भी वैक्सीन लगवाई. इस अवसर पर सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण, डा. बालेश बंसल सहित स्वास्थ्य विभाग केअन्य कर्मचारी मौजूद रहे.