ETV Bharat / state

सिरसा में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सख्त

author img

By

Published : May 22, 2020, 6:01 PM IST

सिरसा के भादरा बाजार में एक महिला कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भादरा बाजार की तीन गलियों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. साथ ही आसपास के एरिया को बफर जोन बनाया गया है.

sirsa coronavirus updates
सिरसा में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सख्त

सिरसा: जिला के भादरा बाजार में एक महिला कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि भादरा बाजार की तीन गलियों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. साथ ही आसपास के एरिया को बफर जोन बनाया गया है. वहीं नोहरिया बाजार स्थित जैन स्कूल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

बता दें कि कंटेनमेंट जोन घोषित एरिया की तीनों गलियों में नाकेबंदी कर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं. बाहरी व्यक्तियों को इस एरिया में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई है. साथ ही अंदर से भी किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों ने कंटेनमेंट और बफर जोन में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रत्येक घर में जाकर लोगों से जानकारी एकत्रित कर रही हैं. साथ ही सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि पूरे परिवार की हिस्ट्री एकत्रित की जा रही है.

दमकल विभाग की गाड़ियों की सहायता से पूरे क्षेत्र सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही कंटेनमेंट जोन में जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए टीमें तैयार की गई हैं. जिससे लोगों को सूखा राशन, सब्जियां, दूध और दवाइयां उपलब्ध कराई जा सकें.

ये भी पढ़िए: शराब के बढ़े दामों पर पर बोले उप मुख्यमंत्री- सरकार निर्धारित नहीं करती रेट

प्रोग्राम ऑफिसर महिला एवं बाल विकास विभाग दर्शना रानी ने बताया कि कंट्रोल रूम का फोन नंबर सार्वजनिक किया गया है. पूरे एरिया में स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी की टीमें घर जाकर डाटा एकत्रित करेंगी. साथ ही सभी घरों में कंट्रोल रूम का नंबर भी उपलब्ध करवाया जाएगा. बता दें कि कोरोना के कहर के चलते प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट दिखाई दे रहीं हैं.

सिरसा: जिला के भादरा बाजार में एक महिला कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि भादरा बाजार की तीन गलियों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. साथ ही आसपास के एरिया को बफर जोन बनाया गया है. वहीं नोहरिया बाजार स्थित जैन स्कूल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

बता दें कि कंटेनमेंट जोन घोषित एरिया की तीनों गलियों में नाकेबंदी कर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं. बाहरी व्यक्तियों को इस एरिया में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई है. साथ ही अंदर से भी किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों ने कंटेनमेंट और बफर जोन में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रत्येक घर में जाकर लोगों से जानकारी एकत्रित कर रही हैं. साथ ही सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि पूरे परिवार की हिस्ट्री एकत्रित की जा रही है.

दमकल विभाग की गाड़ियों की सहायता से पूरे क्षेत्र सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही कंटेनमेंट जोन में जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए टीमें तैयार की गई हैं. जिससे लोगों को सूखा राशन, सब्जियां, दूध और दवाइयां उपलब्ध कराई जा सकें.

ये भी पढ़िए: शराब के बढ़े दामों पर पर बोले उप मुख्यमंत्री- सरकार निर्धारित नहीं करती रेट

प्रोग्राम ऑफिसर महिला एवं बाल विकास विभाग दर्शना रानी ने बताया कि कंट्रोल रूम का फोन नंबर सार्वजनिक किया गया है. पूरे एरिया में स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी की टीमें घर जाकर डाटा एकत्रित करेंगी. साथ ही सभी घरों में कंट्रोल रूम का नंबर भी उपलब्ध करवाया जाएगा. बता दें कि कोरोना के कहर के चलते प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट दिखाई दे रहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.