सिरसा: रविवार को सिरसा क्लब के चुनाव का आयोजन किया (Sirsa club election organized in Sirsa) गया. यह चुनाव सचिव, उपप्रधान और कोषाध्यक्ष पद के लिए कराए जा रहे हैं. सिरसा क्लब का चुनाव सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. क्लब के सदस्यों अलग-अलग वोट कास्ट किया है. बता दें कि सिरसा क्लब में करीब 900 से ज्यादा सदस्य हैं जो विभिन्न पदों के लिए अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. चुनाव को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए सचिव उम्मीदवार रोहित गनेरीवाला ने बताया कि चुनाव को लेकर क्लब के सदस्यों (Sirsa club election) में उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि क्लब के सदस्य उन्हें वोट देंगे. वहीं उम्मीदवार राजेश गोयल ने कहा कि जीत के बाद वह क्लब के विकास के लिए काम करेंगे.
यह भी पढ़ें-AAP का हमला- भव्य बिश्नोई विदेश में रहते हैं, आदमपुर उपचुनाव विदेशी और स्थानीय की लड़ाई
उपप्रधान के लिए चुनाव लड़ रहे डॉ. अशोक पारीक ने बताया कि क्लब के सदस्यों में चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि क्लब के सदस्य उन्हें वोट (Sirsa Club Polling) देंगे. वहीं सिरसा क्लब के सदस्यों में मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर आया. लोगों ने बढ़-चढ़कर वोटिंग में भाग लिया और अपने-अपने उम्मीदवार को वोट देकर खुशी जाहिर की.