सिरसा: लोगों को उनके रुपये डबल करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे कुछ रूपये भी बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार इस गिरोह में लगभग 7 से 8 लोग हैं जो आम लोगों को पैसे दुगने करने का लालच देकर उनसे रूपये मंगवा लेते थे और फिर उनके ही बाकी साथी पुलिस की वर्दी पहनकर वहां पहुंच जाते थे, जिसे देखकर पीड़ित व्यक्ति डर कर मौके से भाग जाता था और इस प्रकार ये लोग ठगी को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें: सिरसा के गांव जमाल में प्रवासी मजदूर की हत्या
डीएसपी संजय कुमार ने बताया उन्हें जुगराज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने 100 नंबर पर फोन कर सूचना दी कि उसके साथ सिरसा के बरनाला रोड पर शाम लगभग 5 बजे लूट की घटना हुई है. सूचना पाकर जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने पीड़ित जुगराज से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह रुपए दुगने करवाने के लालच में यहां आया था और इससे पहले भी वो सिरसा आकर पैसे दुगने करने वाले गिरोह के सरगना भूराराम से मिल चुका है.
ये भी पढ़ें: हिसार: बरवाला में चोरी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि लोगों को फोन के माध्यम से ये अपना शिकार बनाते थे और जो पैसे देने होते थे उसमें नोटों की गड्डी में एक नोट ऊपर असली होता था और एक नोट नीचे असली होता था, जिससे सामने वाले को पैसों की गड्डी पूरी लगती थी. फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.