सिरसा: जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 6 नवंबर को होंगे. मतदान सुबह 9 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा. मतदान के लिए ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. बार एसोसिएशन से जुड़े 1041 सदस्य ही मतदान में हिस्सा लेंगे. बता दें कि बार चुनावों को कोविड-19 महामारी की वजह से टाल दिया गया था.
पहले तीन अप्रैल और फिर 17 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित हुई थी. इसके बाद फाइनल तिथि 6 नवंबर तय की गई. 6 नवंबर को होने वाला मतदान स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय मानकों के अनुसार ही होगा बार एसोसिएशन ने तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन रिटर्निंग ऑफिसर नॉर्म सिंह ने बताया कि स्टैंडर्ड ऑपरेटिव सिस्टम हरियाणा सरकार की ओर से जारी किया गया है. चुनाव के वक्त इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- 2 दिन रहेगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने जताई नाराजगी
बार एसोसिएशन में दो बूथ बनाए गए हैं. जिसमे 500-500 मतदाता अपना मत देंगे. जिला बार एसोसिएशन के चुनाव covid-19 को मद्दे नजर रखते हुए करवाए जाएंगे. चुनाव का समय 9 बजे से साढ़े चार बजे तक है, लेकिन अंतिम का एक घण्टा जो कोरोना पॉजिटिव लोग है या फिर बफर जोन और कंटेनमेंट जोन हैं उसके लिए रखा गया है.