सिरसा: जिले में सीआईए टीम ने नशा तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सीआईए टीम ने कालांवाली क्षेत्र के देसूजोधा गांव से एक युवक को 10 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए टीम ने देसूजोधा गांव से एक युवक को शक के आधार पर पकड़ा है. तलाशी के दौरान युवक से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. पकड़े गए युवक की पहचान राजा सिंह पुत्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है. आरोपी गांव देसूजोधा का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: कंकाल मिलने का मामला: ऐसे चींटियों के कारण ट्रिपल मर्डर मामले का हुआ खुलासा
सीआईए प्रभारी राजपाल ने बताया कि हमारी एक टीम चेकिंग के दौरान गांव देसूजोधा में थी. तभी सामने से आ रहा युवक पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा. पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: नूंह: हरियाणा में संगठन को धार देने के लिए मैदान में उतरे कांग्रेस ऑब्जर्वर