सिरसा: नशे के खिलाफ सिरसा में साइकिल रैली निकाली गई. जिसे सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली मशहूर हरियाणवी सिंगर एमडीके के नेतृत्व में निकाली गई. ये रैली सिरसा के रेस्ट हाउस से शुरू हुई और सिरसा के कई बाजारों से होती हुई फतेहाबाद के लिए रवाना होगी.
हरियाणवी सिंगर एमडी के नेतृत्व में निकाली गई रैली
इस रैली के माध्यम से एमडी लोगों को नशे से दूर रहने का सन्देश देंगे. इस मौके पर सुनीता दुग्गल ने भी लोगों को नशा नहीं करने की अपील की है. मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणवी सिंगर एमडी ने कहा कि 16 फरवरी से उन्होंने नशे के खिलाफ मुहीम शुरू की है.
उन्होंने कहा कि न नशा करेंगे और न ही नशा करने देंगे का नारा ही सभी लोगों को दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाई गई मुहीम से लोगों में जागरुकता आएगी और बहुत से लोग नशे को छोड़ भी चुके हैं.
'सिरसा और हरियाणा से जल्द नशा खत्म होगा'
सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि नशे के खिलाफ एमडी द्वारा चलाई गई मुहीम से लोगों में जागरुकता आएगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में नशे को खत्म करने के लिए सीएम मनोहर लाल ने भी काफी प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही सिरसा और हरियाणा नशा मुक्त होगा.
वहीं उन्होंने इस मौके पर अभय चौटाला के सरकार द्वारा नशे को सरक्षण देने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि अभय चौटाला के पास अगर नशे के खिलाफ कोई सबूत हैं तो सीएम मनोहर लाल को दें, ताकि सरकार नशे पर अंकुश लगा सके. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला द्वारा ऐसे आरोप लगाने से कुछ नहीं होता. उनको नशे के सौदागरों के खिलाफ हरियाणा सरकार को सबूत देना चाहिए.
ये भी पढे़ं- महाशिवरात्रि स्पेशल: कुरुक्षेत्र में चढ़ी भोले की बारात, जमकर नाचे अघोरी