सिरसा: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पुलिसकर्मियों और सरबजीत सिंह के बीच हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ चुका है. हरियाणा के कई जिलों में सिख संगठनों द्वारा पिटाई के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. बुधवार को सिरसा के भगत सिंह चौक पर सिख समुदाय से जुड़े लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी युवा प्रदीप खट्टर ने कहा कि दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों द्वारा सिख पिता पुत्र को बर्बरता से पीटा गया, हम मांग करते हैं कि दिल्ली पुलिस के उन सभी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए और उन्हें बर्खास्त करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा तक पहुंची मुखर्जी नगर की आग, कई जिलों में हुआ प्रदर्शन
बता दें कि मामले में हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने पूछा कि ऑटो ड्राइवर और उसके 15 साल के बेटे को सड़क पर दिनदहाड़े क्यों बेरहमी से पीटा गया? वहीं हाईकोर्ट ने मामले में दिल्ली पुलिस को एक हफ्ते में अपनी इंक्वायरी रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं.