ETV Bharat / state

शनिवार को सिरसा में दिखाई दिया बंद का असर - सिरसा शनिवार बाजार बंद रहे

हरियाणा में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार ने हर शनिवार और रविवार को प्रदेश की सभी दुकानें और दफ्तर बंद रखने के आदेश जारी किए है. शनिवार को इसका असर सिरसा में भी देखने को मिला.

Shops and offices closed on Saturday in Sirsa
शनिवार को सिरसा में दिखाई दिया बंद का असर
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:06 PM IST

सिरसा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने हर शनिवार और रविवार को प्रदेश की सभी दुकानें और दफ्तर बंद रखने के आदेश जारी किए है. इसके साथ ही सरकार ने कुछ जरूरी सवाओं और चीजों की दुकानों को इससे बाहर रखा है. इस बंद का असर सिरसा में भी देखने को मिला.

शनिवार को सिरसा में दिखाई दिया बंद का असर

सिरसा में सभी बाजार और दुकानें तो बंद रही. लेकिन जरूरी सामान और सेवाओं के लिए लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दिए. सिरसा के एसडीएम डॉ .जय वीर यादव ने बताया कि हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने शनिवार औ रविवार को बंद का ऐलान किया है.

उन्होंने बताया कि आदेश के अनुशार हर शनिवार और रविवार को प्राइवेट और सरकार दफ्तर बंद और बाजार बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान जो व्यक्ति बेवजह सड़कों पर भी घूमता दिखाई दिया तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि कोरोना से प्रदेश में स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. शुक्रवार को भी प्रदेश में 1200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 52 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना के चलते 580 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 8100 से अधिक एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी में हमले की फिराक में था आईएस का संदिग्ध आतंकी

सिरसा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने हर शनिवार और रविवार को प्रदेश की सभी दुकानें और दफ्तर बंद रखने के आदेश जारी किए है. इसके साथ ही सरकार ने कुछ जरूरी सवाओं और चीजों की दुकानों को इससे बाहर रखा है. इस बंद का असर सिरसा में भी देखने को मिला.

शनिवार को सिरसा में दिखाई दिया बंद का असर

सिरसा में सभी बाजार और दुकानें तो बंद रही. लेकिन जरूरी सामान और सेवाओं के लिए लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दिए. सिरसा के एसडीएम डॉ .जय वीर यादव ने बताया कि हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने शनिवार औ रविवार को बंद का ऐलान किया है.

उन्होंने बताया कि आदेश के अनुशार हर शनिवार और रविवार को प्राइवेट और सरकार दफ्तर बंद और बाजार बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान जो व्यक्ति बेवजह सड़कों पर भी घूमता दिखाई दिया तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि कोरोना से प्रदेश में स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. शुक्रवार को भी प्रदेश में 1200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 52 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना के चलते 580 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 8100 से अधिक एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी में हमले की फिराक में था आईएस का संदिग्ध आतंकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.