ETV Bharat / state

सिरसा बस स्टैंड परिसर में छात्राओं ने किया हंगामा, जानें पूरा मामला - सिरसा की खबर

आज सोमवार को छात्राओं द्वारा बस स्टैंड सिरसा परिसर में हंगामा किया (ruckus in bus stand Sirsa) गया. दरअसल बस चालक ने छात्राओं को बस में चढ़ते ही बस चला दी जिसके कारण वे गिरने से बची. ऐसे में छात्राएं व यात्री बस स्टैंड प्रशासन के पास पहुंचे और चालक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

ruckus in bus stand Sirsa
बस स्टैंड सिरसा परिसर में हंगामा
author img

By

Published : May 30, 2022, 2:34 PM IST

सिरसा: हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दावे जमीनी स्तर पर खोखले नजर आ रहे (ruckus in bus stand Sirsa) हैं. जिला सिरसा में परिवहन विभाग द्वारा वादा किए जाने के बाद भी छात्राओं के लिए अभी तक बस की सही से व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते आज छात्राओं द्वारा बस स्टैंड सिरसा परिसर में हंगामा किया गया.

छात्राओं ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की डबवाली से सिरसा को जाने वाली बस जैसे ही खुईयांमलकाना टोल प्लाजा के पास रूकी तो छात्राएं बस में चढ़ने लगी और चढ़ते-चढ़ते ही ड्राइवर ने बस चला दी, जिससे कुछ छात्राएं बस से गिरते गिरते बची. जिसका बस में अन्य यात्रियों ने भई विरोध जताया.

जिसके बाद चालक की इस लापरवाही की शिकायत लेकर छात्राएं व यात्री बस स्टैंड प्रशासन के पास पहुंचे. लेकिन छात्राएं व यात्रियों को वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. यात्रियों ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की इस बस में चालक-परिचालक रोजाना लापरवाही करते है और हम अगर शिकायत लेकर प्रशासन के पास आए कोई सुनवाई नहीं होती. आज भी छात्राएं गिरते गिरते बची है. ऐसे में उन्होंने चालक-परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की निगम से मांग की है.

  • हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंं Etv Bharat APP

सिरसा: हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दावे जमीनी स्तर पर खोखले नजर आ रहे (ruckus in bus stand Sirsa) हैं. जिला सिरसा में परिवहन विभाग द्वारा वादा किए जाने के बाद भी छात्राओं के लिए अभी तक बस की सही से व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते आज छात्राओं द्वारा बस स्टैंड सिरसा परिसर में हंगामा किया गया.

छात्राओं ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की डबवाली से सिरसा को जाने वाली बस जैसे ही खुईयांमलकाना टोल प्लाजा के पास रूकी तो छात्राएं बस में चढ़ने लगी और चढ़ते-चढ़ते ही ड्राइवर ने बस चला दी, जिससे कुछ छात्राएं बस से गिरते गिरते बची. जिसका बस में अन्य यात्रियों ने भई विरोध जताया.

जिसके बाद चालक की इस लापरवाही की शिकायत लेकर छात्राएं व यात्री बस स्टैंड प्रशासन के पास पहुंचे. लेकिन छात्राएं व यात्रियों को वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. यात्रियों ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की इस बस में चालक-परिचालक रोजाना लापरवाही करते है और हम अगर शिकायत लेकर प्रशासन के पास आए कोई सुनवाई नहीं होती. आज भी छात्राएं गिरते गिरते बची है. ऐसे में उन्होंने चालक-परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की निगम से मांग की है.

  • हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंं Etv Bharat APP
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.