सिरसा: बुधवार को सिरसा के बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी द्वारा अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ दो घंटे तक रोष प्रदर्शन किया गया. सरकार द्वारा जो रोडवेज बसों का निजीकरण किया जा रहा है इसके खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों का गुस्सा फूटा है.
इस दौरान हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के प्रधान मदन लाल खोथ ने बताया कि आज दो घंटे का प्रदर्शन तालमेल कमेटी स्टेट के आह्वान पर किया गया है क्योंकि सरकार द्वारा रोडवेज को बेचने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पहले भी सरकार ने रोडवेज पर कई एक्सपेरिमेंट किये हैं. सरकार रोडवेज विभाग पर एक्सपेरिमेंट करना बंद करे. जो अधिकारी ईमानदार हैं उन्हें लगाया जाए और रोडवेज को घाटे से उभारने का काम किया जाए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए 49.87 करोड़ रुपये मंजूर
प्रधान ने कहा कि आज सिर्फ सरकार को चेताने के लिए दो घंटे का प्रदर्शन किया गया है. अगर सरकार नहीं मानती है तो आने वाली 26 तारीख को रोडवेज का चक्का जाम किया जाएगा और फिर भी सरकार नहीं मानती है तो बड़े आंदोलन सरकार की नीतियों के खिलाफ किए जाएंगे.