सिरसा: हरियाणा के सिरसा में बुधवार देर रात चतररगढ़ पट्टी के पास एक सड़क हादसा हो (Road Accident Sirsa) गया. बरनाला रोड की तरफ से आ रही कार डिवाइडर पर चढ़ गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो डिवाइडर पर चढ़ने के बाद थोड़ी दूर पर लेग बिजली ट्रांसफार्मर से टकरा गई. तेज टक्कर के चलते ट्रांसफार्मर कार पर गिर गया. हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति को थोड़ी बहुत चोट लगी. वहीं कार में सवार बाकी लोग भी बाल-बाल बच गए.
हादसे के बाद कॉलोनी के लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ट्रांसफॉर्मर गिरने से इलाके की बिजली भी गुल हो गई और एक तरफ की सड़क भी बाधित हो गई है. कार में सवार 4 लोग सवार थे जो बिल्कुल सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकल आए. बताया जा रहा है कि ये सभी फिल्म देख कर लौट रहे थे.
स्थानीय निवासी सोनू ने बताया कि घटना देर रात करीब 12:15 बजे की है. गाड़ी में 4 लोग सवार थे. ये चारों फिल्म देख कर लौट रहे थे और अचानक गाड़ी अननियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस वजह से ट्रांसफार्मर गाड़ी के ऊपर गिर गया. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय लाइट नहीं थी. इस वजह से गाड़ी में सवार चारों लोगों की जान बच गई. एक व्यक्ति को कुछ चोट आई है लेकिन चारों की जान बच गई.
ये भी पढ़ें-सिरसा में दो कारों की आमने सामने टक्कर, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP