सिरसा: नटार गांव में सीवर में गिरे व्यक्ति को ढूंढने के लिए प्रशासन और एनडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को 130 घंटों से भी ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अभी भी रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिली है. अभी भी सीवर में गिरे संदीप उर्फ काला सिंह की तलाश जारी है.
एनडीआरएफ और जनस्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक किसी भी प्रकार की सफलता नहीं मिली है और अब रेस्क्यू टीम द्वारा पाइपलाइन से मलवा निकाला जा रहा है, जहां संदीप कुमार गिरा था.
उससे पहले रेस्क्यू टीम द्वारा सभी मेन होल की दो-दो बार जांच की जा चुकी है. वहीं सोमवार को सिरसा प्रशासन द्वारा केरल से रोबोटिक मशीन मंगवाई गई थी, लेकिन उससे भी कोई सफलता नहीं मिली.
'हम खुद सीवर में घुसकर उसे ढूंढेंगे'
वहीं संदीप के भाई विनोद ने कहा कि प्रशासन का ऑपरेशन ठीक तो चल रहा है, लेकिन शुरुआती जांच में ढिलाई की वजह से इतना टाइम लग रहा है. उन्होंने कहा कि परिवार की हालत बहुत खराब है और हमे किसी भी हाल में हमारा भाई चाहिए. अगर प्रशासन नही ढूंढ पाया तो हम खुद सीवर में घुसकर उसे ढूंढेंगे.
गौरतलब है कि सिरसा के नटार गांव में पिछले 130 घंटों से सीवर में फंसे हुए संदीप कुमार को ढूंढने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपेरशन को लेकर प्रशासन ने रोबोटिक मशीन मंगवाई है. रोबोटिक मशीन पर करीब 5 कैमरे लगे हैं, जिसे सीवर लाइन में पाइप में भेजा जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार जनस्वास्थ्य विभाग ने इस रोबोटिक मशीन को केरल से मंगवाया है. इस रोबोटिक मशीन की कीमत करीब 45 लाख बताई जा रही है.
NDRF के हाथ खाली
बता दें कि बीते बुधवार की रात नटार गांव के दो लोग सीवर में गिर गए थे. जिसके बाद दोनों को निकलने को लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान एक व्यक्ति पूर्ण चन्द को सीवर से निकाल लिया गया था. जिसके बाद उसे हिसार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं हाल ही में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. उधर, संदीप उर्फ काला सिंह की तलाश लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें- सिरसा: सीवर में गिरे संदीप को ढूंढने के लिए केरल से मंगवाई गई रोबोटिक मशीन