सिरसा: सिरसा का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आते ही प्रशासन ने तुरंत जरूरी कदम उठाए हैं. फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंटाइन, सोशल डिस्टेंस के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
उपायुक्त रमेश चन्द्र बिढ़ान ने कहा कि जिले में बाहर से आए लोगों की संख्या 363 हो गई है. जिसमें से 136 ने अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है, जबकि 227 पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी बनाए हुए हैं.
सिरसा की एक महिला रोहतक में दाखिल है, जिसकी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि उसके पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि महिला पीजी चलाती है. पीजी के दो विद्यार्थियों, महिला के परिजनों और पड़ोसियों सहित कुल 21 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है.
कोरोना वायरस के फैलाव और इसकी रोकथाम के लिए सिरसा की बंसल कॉलोनी क्षेत्र को कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है, वहीं कॉलोनी के साथ लगती कोर्ट कॉलोनी को बफर जोन घोषित किया गया है. पूरी कॉलोनी के साथ उसके प्रत्येक मकान को सैनिटाइज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 2, स्टाफ नर्स भी मिली पॉजिटिव
उपायुक्त ने कहा कि आशा वर्करों और एएनएम की 25 टीमें तैयार की गई हैं, जो कि कन्टेनमेंट ज़ोन में आने वाले हर घर को सैनिटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी. नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो कन्टेनमेंट ज़ोन और बफऱ ज़ोन के क्षेत्र को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाएंगे.