सिरसा: रंजीत सिंह मर्डर केस (Ranjit Singh Murder Case) में आज डेरामुखी राम रहीम (Ram Rahim) को पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट (Panchkula Special CBI Court) सजा सुनाएगी. सजा सुनाने से पहले जहां पंचकूला में धारा-144 लगा दी गई है तो वहीं सिरसा में भी सुरक्षा के पुख्ता (Security Tight in Sirsa) इंतजाम किए गए हैं. सिरसा के शाह सतनाम चौक पर अर्धसैनिक बलों के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है. डेरा सच्चा सौदा जाने वाले सभी मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
खास बात ये है कि बाबा राम रहीम डेरा सच्चा सौदा सिरसा से ही ताल्लुक रखते हैं. राम रहीम के हजारों अनुयायी सिरसा में रहते हैं. खुफिया एजेंसियों की सलाह के बाद सिरसा में सुरक्षा बढ़ाई गई है. जाहिर है सरकार और प्रशासन राम रहीम को सजा सुनाने के दिन किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने देना चाहती. यही वजह है कि सिरसा शहर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
इन धाराओं में है दोषी: रंजीत सिंह हत्याकांड मामले में डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह और कृष्ण कुमार को कोर्ट ने आईपीसी की धारा-302 (हत्या), 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र रचना) के तहत दोषी करार दिया है. वहीं, अवतार, जसवीर और सबदिल को कोर्ट ने आईपीसी की धारा-302 (हत्या), 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र रचना) और आर्म्स एक्ट के तहत दोषी करार दिया है.
ये है मामला
आपको बता दें कि रंजीत मर्डर मामला 2002 का है और 2003 में ये मामला सीबीआई के पास आया था. पंचकूला की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में कुल 6 लोगों को दोषी माना. जिसमें से एक दोषी का नाम सबदिल है, दूसरे का नाम जसवीर है, तीसरे का नाम अवतार है, चौथे का नाम इंद्रसेन है. जिसकी उम्र करीब 87 साल है जो कि हाजिरी माफी पर है. वही पांचवे दोषी का नाम कृष्णा है जो पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सजा काट रहा है और छठा दोषी गुरमीत राम रहीम है जो पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले और साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा है.
ये भी पढ़ें- रंजीत मर्डर केस में आज अदालत सुनाएगी सजा, 4 दोषियों को लाया गया कोर्ट