सिरसा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जेल से रिहा हो चुके हैं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है. ओपी चौटाला के रिहा होने से क्या हरियाणा सरकार पर कोई संकट पैदा होगा? इस सवाल के जवाब में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि जब लोग मैंडेट देते हैं. तो पांच साल के लिए देते हैं. वो उन्होंने पीएम मोदी को भी दिया है.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को दिया है. ममता बनर्जी को दिया है. ऐसे ही मेंडेट हमारे मुख्यमंत्री को जनता ने दिया है. ये लोगों का मेंडेट पांच साल के लिए होता है. पांच साल तक ना हरियाणा की सरकार गिरेगी ना दिल्ली की गिरेगी. हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की रिहाई पर प्रतिक्रिया दी है. रणजीत चौटाला ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला राजनीतिक रूप से मंझे हुए खिलाड़ी हैं.
रणजीत चौटाला ने कहा कि ओपी चौटाला ने अपने टाइम में उन्होंने बड़ी दबंगई से राजनीति की है. उन्होंने जो मैसेज दिया है कि पहले मैं आराम करूंगा फिर योजना बनाकर काम करूंगा. वो अपने हिसाब से करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब पुराना पेड़ हो गया है. जब कोई पेड़ 100 साल का हो जाता है तो ना तो उसपर फल लगते हैं ना ही उस पेड़ के पत्ते हरे होते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब बुढ़ापे में जाकर जर्जर हो चुकी है. कांग्रेस तो अब खत्म है. बिजली की समस्या पर रणजीत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बिजली की समस्या पर तुरंत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले दिनों बिजली की काफी समस्या देखने को मिली थी, लेकिन हरियाणा में बिजली की कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पंजाब से बेहतर बिजली व्यवस्था है.