ETV Bharat / state

राम रहीम ने एक बार फिर पैरोल पर बाहर आने के लिए लगाई गुहार, इस बार बताई ये वजह - गुरमीत राम रहीम पैरोल मांग

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने मां के बीमार होने का हवाला देते हुए इमरजेंसी पैरोल की मांग की है. लेकिन रोहतक और सिरसा के डीसी और एसपी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है.

sirsa Ram Rahim parole application
राम रहीम ने एक बार फिर पैरोल पर बाहर आने के लिए लगाई गुहार, इस बार बताई ये वजह
author img

By

Published : May 18, 2021, 8:10 PM IST

सिरसा: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने एक बार फिर जेल से बाहर निकलने के लिए गुहार लगाई है. हालांकि इससे पहले भी राम रहीम ये कोशिश कर चुका है, लेकिन सिरसा के डीसी और एसपी की रिपोर्ट के चलते उसे पैराल देने से इंकार कर दिया गया.

साध्वियों के साथ यौन उत्पीड़न और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में 25 अगस्त, 2017 से राम रहीम रोहतक की सुनारियां जेल में बंद है. अब गुरमीत राम रहीम ने सुनारियां के जेल अधीक्षक को पैरोल के लिए आवेदन किया है. 12 मई को ही राम रहीम का स्वास्थ्य खराब होने के चलते कड़ी सुरक्षा के बीच उसे पीजीआई रोहतक में उपचार के लिए भर्ती किया गया था. पीजीआई के मेडिकल बोर्ड ने राम रहीम के स्वास्थ्य की बारीकी से जांच के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था. लेकिन अब राम रहीम ने अपनी मां के बीमार होने का हवाला देते हुए इमरजेंसी पैरोल की मांग की है.

राम रहीम ने एक बार फिर पैरोल पर बाहर आने के लिए लगाई गुहार, इस बार बताई ये वजह

ये भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम की अचानक तबियत बिगड़ी, रोहतक पीजीआई में हुआ कोरोना टेस्ट

वहीं प्रदेश के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि राम रहीम द्वारा नियमानुसार ही पैरोल के लिए आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा कि जेल के नियमानुसार कोई भी कैदी जेल अधीक्षक को पैरोल के लिए आवेदन कर सकता है. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी केस में डीसी और एसपी की रिपोर्ट पर जेल अधीक्षक पैरोल देने के लिए अधिकृत है.

बता दें कि पिछले साल भी राम रहीम को एक दिन की पैरोल दी गई थी और तब उसे कड़ी सुरक्षा और बहुत ही गोपनीय तरीके से गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था. इससे पहले भी अपनी मां की बीमारी की दुहाई लगाते हुए वो पैरोल की मांग कर चुका है, लेकिन उसके आवेदन को रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में इस गांव ने किया लॉकडाउन ना मानने का ऐलान, कोरोना टेस्ट भी नहीं कराएंगे

राम रहीम ने एक बार परिवार में शादी-समारोह के लिए भी पैरोल मांगी गई थी, लेकिन उस समय भी उन्हें राहत नहीं मिली थी. बहरहाल, अब कोरोना काल के बीच राम रहीम ने अपनी बीमार मां का हवाला देते हुए जेल अधीक्षक को आवेदन देकर पैरोल मांगी है. अब रोहतक और सिरसा के डीसी और एसपी से भी रिपोर्ट के आधार पर पैरोल पर अगला फैसला होगा.

सिरसा: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने एक बार फिर जेल से बाहर निकलने के लिए गुहार लगाई है. हालांकि इससे पहले भी राम रहीम ये कोशिश कर चुका है, लेकिन सिरसा के डीसी और एसपी की रिपोर्ट के चलते उसे पैराल देने से इंकार कर दिया गया.

साध्वियों के साथ यौन उत्पीड़न और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में 25 अगस्त, 2017 से राम रहीम रोहतक की सुनारियां जेल में बंद है. अब गुरमीत राम रहीम ने सुनारियां के जेल अधीक्षक को पैरोल के लिए आवेदन किया है. 12 मई को ही राम रहीम का स्वास्थ्य खराब होने के चलते कड़ी सुरक्षा के बीच उसे पीजीआई रोहतक में उपचार के लिए भर्ती किया गया था. पीजीआई के मेडिकल बोर्ड ने राम रहीम के स्वास्थ्य की बारीकी से जांच के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था. लेकिन अब राम रहीम ने अपनी मां के बीमार होने का हवाला देते हुए इमरजेंसी पैरोल की मांग की है.

राम रहीम ने एक बार फिर पैरोल पर बाहर आने के लिए लगाई गुहार, इस बार बताई ये वजह

ये भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम की अचानक तबियत बिगड़ी, रोहतक पीजीआई में हुआ कोरोना टेस्ट

वहीं प्रदेश के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि राम रहीम द्वारा नियमानुसार ही पैरोल के लिए आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा कि जेल के नियमानुसार कोई भी कैदी जेल अधीक्षक को पैरोल के लिए आवेदन कर सकता है. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी केस में डीसी और एसपी की रिपोर्ट पर जेल अधीक्षक पैरोल देने के लिए अधिकृत है.

बता दें कि पिछले साल भी राम रहीम को एक दिन की पैरोल दी गई थी और तब उसे कड़ी सुरक्षा और बहुत ही गोपनीय तरीके से गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था. इससे पहले भी अपनी मां की बीमारी की दुहाई लगाते हुए वो पैरोल की मांग कर चुका है, लेकिन उसके आवेदन को रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में इस गांव ने किया लॉकडाउन ना मानने का ऐलान, कोरोना टेस्ट भी नहीं कराएंगे

राम रहीम ने एक बार परिवार में शादी-समारोह के लिए भी पैरोल मांगी गई थी, लेकिन उस समय भी उन्हें राहत नहीं मिली थी. बहरहाल, अब कोरोना काल के बीच राम रहीम ने अपनी बीमार मां का हवाला देते हुए जेल अधीक्षक को आवेदन देकर पैरोल मांगी है. अब रोहतक और सिरसा के डीसी और एसपी से भी रिपोर्ट के आधार पर पैरोल पर अगला फैसला होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.