सिरसा: हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है, कि भाजपा के कुछ विधायक और सांसद कांग्रेस में संपर्क में हैं. वो जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 23 पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में भूपेंद्र सिंह हुडा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके साथ दीपेंद्र सिंह हुड्डा के निशाने पर भाजपा-जजपा और इनेलो रही.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज सिरसा में एक निजी रिसोर्ट में कांग्रेस नेता अमीर चावला द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में अब पूरे प्रदेश में लहर चल रही है. आने वाला समय कांग्रेस का है और प्रदेश की जनता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर देख रहे है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के कुछ नेता कांग्रेस के संपर्क में है. जल्द ही कांग्रेस में बंपर जॉइनिंग होगी.
हरियाणा में कई विपक्षी पार्टियों के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. राज्यसभा दीपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी और इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि जजपा ने भाजपा को 6 घंटे में समर्थन दिया था. लेकिन अगर BJP को समर्थन देने का मौका इनेलो को मिलता तो इनेलो सिर्फ 6 मिनट में ही भाजपा को समर्थन दे देती. वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने संसद के नए भवन के उद्घाटन पर कहा कि केंद्र सरकार ने आज का दिन ही क्यों चुना.
संसद के नए भवन के उद्घाटन के लिए किसी विशेष दिन को महत्व देना चाहिए था. कांग्रेसी नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इनेलो के साथ गठबंधन होने की चर्चाओं पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को किसी की कोई जरूरत नहीं है. कांग्रेस हरियाणा की सभी 90 सीटों पर बड़ी मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़कर सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले, 'जेल जाने से बचने के लिए कांग्रेस सब कुछ फ्री देने को तैयार'
वहीं, दीपेंद्र हुड्डा फतेहाबाद में भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 9 महीने तक मुख्यमंत्री चंडीगढ़ में बैठे रहे. अब चुनाव के आने पर अंतिम साल में जनता की याद आ रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी तारीफ सुनने की आदत पड़ गई है. जिसके चलते मुख्यमंत्री अब अपना विरोध सहन नहीं कर पा रहे. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन आक्रोश कार्यक्रम है.