सिरसा: पहाड़ों में हो रही जबरदस्त बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. जिले में कुछ दिनों से बारिश हो रही थी. जिसके बाद लोगों को मौसम साफ रहने की उम्मीद थी. लेकिन मौसम में अचानक बदलाव के कारण हल्के कोहरे के साथ शीतलहर चल रही है. जिसके कारण लोगों की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है.
पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी मैदानी इलाकों में ठंड
पिछले दो दिनों में हुई बरसात से अनुमान लगाया जा रहा था कि मौसम अब कुछ साफ हो जाएगा. लेकिन पहाड़ों में हुई भयंकर बर्फबारी ने एकदम से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी . जिले में हल्के कोहरे के साथ शीतलहर चल रही है. जिसके कारण लोगों को फिर से ठंड ने परेशान करना शुरू कर दिया है. ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: गोहाना में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट, किसान बोले- फसलों के लिए वरदान
किसानों के लिए राहत है यह ठंड
लोगों ने कहा कि यह ठंड किसानों की फसलों के लिए बहुत ही अच्छा है, लेकिन आम लोगों के लिए इससे काफी दिक्कत हो रही है. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अब ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. लोगों ने कहा कि सरकार ने क्षेत्र में ठंड को देखते हुए 15 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां कर दी हैं.