सिरसा: केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में सिरसा में शुरू किया गया किसान आंदोलन जोर पकड़ने लगा है. जिले के किसान आंदोलन की चर्चाएं अब पूरे प्रदेश में गूंजने लगी हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और पदाधिकारियों ने अपने पद से किसानों के हित में अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है.
पंजाबी कलाकार पहुंचे सिरसा
वहीं अब पंजाब से भी जिले के किसानों को पूरा समर्थन मिल रहा है. मंगलवार को किसानों के पक्का मोर्चा स्थल पर पंजाब के प्रसिद्ध कलाकार हरेंद्र संधू पहुंचे और किसानों को अपना समर्थन दिया. आज की कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान सघंर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकास सीसर और बलराज बणी ने की.
'पंजाब के किसान हरियाणा के साथ खड़े हैं'
इस मौके पर हरेंद्र संधू ने कहा कि मैं पहले एक किसान हूं और बाद में कलाकार हूं. अगर किसान मर गया तो सब कुछ खत्म हो जाएगा. पूरा पंजाब किसानों के समर्थन में हरियाणा के साथ खड़ा है. किसानों के हक की लड़ाई को हरियाणा-पंजाब के किसान मिलकर लड़ेंगे.
ये भी पढे़ं- महंगे स्टेडियम की बजाय बनेंगे कम बजट के खेल परिसर, खेल मंत्री कर रहे तैयारी
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूंजीपति घरानों को लाभ देने के लिए एकतरफा किसान विरोध बिल जबरन पारित कर किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है, जिसका जवाब देश का किसान आने वाले समय में सरकार को बखूबी देगा.