ETV Bharat / state

सिरसा में बुधवार को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन - पेट्रोल डीजल खिलाफ प्रदर्शन सिरसा

सिरसा में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने सरकार से पेट्रोल और डीजल के दामों को वापस लिए जाने की मांग की.

Protest against rising prices of petrol and diesel in Sirsa
सिरसा में बुधवार को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:49 PM IST

सिरसा: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को वापस लेने की मांग की.

पार्टी के नेताओं ने कहा कि दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतें काफी कम हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रही है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों के चलते आम जन और किसान को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सिरसा में बुधवार को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में निरतंर इजाफा कर रही हैं. उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने सरकार से पेट्रोल डीजल को GST के दायरे में लाने की मांग की. उन्होंने कहा कि किसान को डीजल और पेट्रोल कर मुक्त दिया जाए. ताकि कोरोना काल के दौरान से राहत मिल सके.

ये भी पढ़िए: लॉकडाउन के बाद सीएम मनोहर लाल का पहला दिल्ली दौरा, केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे

बता दें कि डीजल के दाम में बुधवार को लगातार 18वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. हालांकि 17 दिन की लगातार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं. बुधवार को डीजल के दामों में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई. अब दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इस बढ़ोतरी के साथ ही देश के इतिहास में पहली बार डीजल, पेट्रोल से महंगा हो गया है.

सिरसा: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को वापस लेने की मांग की.

पार्टी के नेताओं ने कहा कि दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतें काफी कम हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रही है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों के चलते आम जन और किसान को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सिरसा में बुधवार को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में निरतंर इजाफा कर रही हैं. उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने सरकार से पेट्रोल डीजल को GST के दायरे में लाने की मांग की. उन्होंने कहा कि किसान को डीजल और पेट्रोल कर मुक्त दिया जाए. ताकि कोरोना काल के दौरान से राहत मिल सके.

ये भी पढ़िए: लॉकडाउन के बाद सीएम मनोहर लाल का पहला दिल्ली दौरा, केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे

बता दें कि डीजल के दाम में बुधवार को लगातार 18वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. हालांकि 17 दिन की लगातार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं. बुधवार को डीजल के दामों में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई. अब दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इस बढ़ोतरी के साथ ही देश के इतिहास में पहली बार डीजल, पेट्रोल से महंगा हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.