सिरसा: कोरोना पर अटैक के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार हो गया है. वैक्सीनेशन को लेकर विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. विभाग ने वैक्सीन स्टॉक स्टोरेज के लिए 6 नए फ्रिज खरीदकर सिरसा अस्पताल में भेज दिए हैं.
अब वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सकों और कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. वीडियो कांफ्रेसिंग से मास्टर ट्रेनर तैयार होंगे, फिर लोकल स्तर पर टीम खड़ी की जाएगी. सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि मुख्यालय ने 6 फ्रिज भेजे हैं. इनमें 3 बड़े डीप फ्रीजर और 3 रेफ्रिजरेटर हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीन के स्टॉक को सुरक्षित तरीके से स्टोर करने की तैयारियां आरंभ हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानीः पटाखों की बिक्री पर बैन, NGT ने जारी किए आदेश
उन्होंने बताया कि मुख्यालय से एक लाख सीरिंज का स्टॉक भी सिरसा में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में अस्पतालों के चिकित्सकों और स्टॉक सदस्यों का टीकाकरण होगा. जिले के सभी अस्पतालों और स्टाफ का डाटा तैयार कर मुख्यालय भेजा जा चुका है. इसके बाद दूसर चरण से आम लोगों के लिए टीकाकरण होगा.