सिरसा: कोरोना से जंग जीत चुके मरीजों के लिए अब राहत की खबर है, क्योंकि अक्सर देखा गया है कि ठीक होने के बाद दोबारा से उनमें कोविड-19 के लक्षण नजर आने लगते हैं. ऐसे में सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में पोस्ट कोविड सेंटर खोलने को मंजूरी दे दी है. इसी के चलते सिरसा में भी पोस्ट कोविड केंद्र स्थापित किया जाएगा.
इसके लिए टीम का चयन कर लिया गया है और उन्हें ट्रेनिंग के लिए विभाग को लिखा गया है. सिरसा के सीएमओ मनीष बंसल ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले में पोस्ट कोविड सेंटर तैयार किए जाने हैं. जिसके तहत सिरसा में भी इस सेंटर की स्थापना की जाएगी.
उन्होंने बताया कि इस सेंटर में कंसल्टेशन के लिए साइकेट्रिस्ट, फिजिशियन, ईएनटी स्पेशलिस्ट व टेक्नीशियन आदि की टीम की नियुक्ति की गई है. जिन को ट्रेनिंग दी जा रही है. ऐसे में करोना से ठीक हुए मरीज को फिर से कोई लक्षण तो वे इन सेंटर पर आकर अपना इलाज करवा सकते हैं. सीएमओ मनीष बंसल ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही सिरसा में पोस्ट कोविड-19 की सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.