ETV Bharat / state

सिरसाः यहां के लोगों के लिए 'कैंसर' बना घग्घर का दूषित पानी ! - सिरसा

घग्घर के प्रदूषित पानी के इस्तेमाल से सिरसा में कैंसर जैसी भयानक बीमारियां फैल रही हैं. गंदे पानी को पीने से पशुओं की आए दिन मौत हो रही है.

घग्गर नदी
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 8:24 PM IST

सिरसाः घग्घर का प्रदूषित पानी अब सिरसा के लोगों के लिए आफत बनता जा रहा है. नदी के गंदे पानी से लोगों में कैंसर जैसी भयानक बीमारियां हो रही हैं.

घग्घर के आस-पास करीब 50 गांव हैं और नदी के आस-पास रहने वाले ग्रामीण घग्घर के पानी से अपने खेतों में सब्जी और दूसरी फसलों की सिंचाई करते हैं. किसानों का कहना है कि घग्घर का पानी फसलों के लिए तो अच्छा है, लेकिन आमजन और पशुओं पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. हालांकि पिछले कुछ सालों से इस नदी का पानी न तो कोई पीता है और न ही कोई पशुओं के लिए इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन इस नदी का असर भूजल पर हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो रही हैं.

घग्गर के गंदे पानी से लोगों में फैल रही है गंभीर बीमारियां

यही नहीं घग्घर का पानी अब इतना प्रदूषित हो चुका है कि इसका पानी पीकर कई पशुओं की भी मौत तक हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को इस दूषित पानी की शिकायत दी, लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

वहीं घग्घर बेल्ट के अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नदी के गंदे पानी के इस्तेमाल से किसानों की फसलें भी जहरीली हो रही है. इसके लिए किसानों को नदी के पानी से फसलों में सिंचाई के लिए भी रोका गया है. उन्होंने कहा कि इसके पानी का असर फसलों पर भी पड़ता है और लोगों की सेहत पर भी.

सिरसाः घग्घर का प्रदूषित पानी अब सिरसा के लोगों के लिए आफत बनता जा रहा है. नदी के गंदे पानी से लोगों में कैंसर जैसी भयानक बीमारियां हो रही हैं.

घग्घर के आस-पास करीब 50 गांव हैं और नदी के आस-पास रहने वाले ग्रामीण घग्घर के पानी से अपने खेतों में सब्जी और दूसरी फसलों की सिंचाई करते हैं. किसानों का कहना है कि घग्घर का पानी फसलों के लिए तो अच्छा है, लेकिन आमजन और पशुओं पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. हालांकि पिछले कुछ सालों से इस नदी का पानी न तो कोई पीता है और न ही कोई पशुओं के लिए इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन इस नदी का असर भूजल पर हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो रही हैं.

घग्गर के गंदे पानी से लोगों में फैल रही है गंभीर बीमारियां

यही नहीं घग्घर का पानी अब इतना प्रदूषित हो चुका है कि इसका पानी पीकर कई पशुओं की भी मौत तक हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को इस दूषित पानी की शिकायत दी, लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

वहीं घग्घर बेल्ट के अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नदी के गंदे पानी के इस्तेमाल से किसानों की फसलें भी जहरीली हो रही है. इसके लिए किसानों को नदी के पानी से फसलों में सिंचाई के लिए भी रोका गया है. उन्होंने कहा कि इसके पानी का असर फसलों पर भी पड़ता है और लोगों की सेहत पर भी.

एंकर - सिरसा में पिछले काफी सालों से घग्घर का प्रदूषित पानी लोगों के लिए आफत बन गया है । इसके प्रदूषित पानी से लोगों को कैंसर जैसी भयानक बीमारी हो रही है । घग्घर के आस पास करीब 50 गांव है जिनमे कई लोग केंसर और अन्य बीमारियों से ग्रसित है । घग्घर के पानी से आसपास के ग्रामीण अपने खेतों में सब्जी और दूसरी फसलों की सिंचाई करते है । जिस वजह से वहां के खेतों में उगने वाली सब्जी जहरीली होती जा रही है और वह फसल भी लोगों में गम्भीर बीमारियों पैदा कर रहा है। यहां तक इसका पानी इस कदर प्रदूषित है कि इसका पानी पीकर कई पशुओं की भी मौत हो चुकी है । आस पास के ग्रामीणों ने अनेक बार जिला प्रशासन को इस दूषित पानी की शिकायते कर चुके है लेकिन प्रशासन की तरफ़ से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नही की गयी है।


वीओ - सिरसा में घग्घर का पानी पीने के लिए कहीं भी प्रयोग में नहीं हो रहा है । लेकिन इसके पानी से किसान अपने खेतों में सिचाई करते हैं। प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि घग्घर का प्रदूषित पानी जमीन में जा रहा है जिससे भूजल प्रदूषित हो सकता है। कई ऐसे मैटेल और अन्य वस्तुएं पानी में घुली हुई हैं जो स्वास्थ्य के अनुकूल नहीं हैं। सिरसा में बढ़ रहे कैंसर रोगी
पंजाब से लगते सिरसा में भी कैंसर के रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि भटिंडा से बीकानेर के लिए रात को जो गाड़ी चलती है उसे भी लोग कैंसर एक्सप्रेस कहने लगे हैं। हाल ही में प्रशासन ने घग्घर नदी और उसके 500 मीटर दायरे में भूजल के सैंपल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लिए है। हालांकि अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है।

वीओ 2 - घग्घर नदी के आसपास रहने वाले किसानों का कहना है घग्घर का पानी फसलों के लिए अच्छा है । लेकिन आमजन और पशुओं पर इसका बुरा असर हो रहा है। हालांकि पिछले कुछ सालों से इस नदी का पानी न तो कोई व्यक्ति पीता है और न ही कोई पशु । लेकिन इस नदी का असर भूजल पर हो रहा है। जिसकी वजह से लोगो को केंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो रही हैं।

बाइट - ग्रामीण

विओ - वहीं घग्घर बेल्ट के अधिकारी ने बताया कि सिरसा में कही भी इस नदी में प्रदूषित पानी नही मिलाया जाता है। इसमें पीछे से ही प्रदूषित पानी मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इसमे पानी मिलाने वालो को हिदायत दी है कि या तो इसमें पानी मिलाना बिलकुल बन्द कर दे , या उस पानी का सही ट्रीटमैंट करके फिर नदी में मिलाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके पानी का असर फसलों पर भी पड़ता है और हम किसानों को इस नदी के पानी से सिंचाई करने से रोकते भी हैं। उन्होंने कहा उन्हें उम्मीद है कि अब जिस तरह इसकी सफाई के लिए मूमेंट चल रहे हैं। आने वाले समय मे जल्द ही इसकी सफाई हो जाएगी।

बाइट - राजेश कुमार , घग्घर बेल्ट S.E


Download link 
https://we.tl/t-CDWQwNfbsM


7 items

SIRSA GHAGHAR POLLUTED WATER - BYTE GRAMIN.mp4

47.9 MB

SIRSA GHAGHAR POLLUTED WATER - BYTE RAJESH KUMAR , S.E SIRSA.wmv

10.2 MB

SIRSA GHAGHAR POLLUTED WATER - SHOT 1.wmv

8.02 MB

SIRSA GHAGHAR POLLUTED WATER - SHOT 2.mp4

10.2 MB

SIRSA GHAGHAR POLLUTED WATER - SHOT 3.mp4

9.15 MB

SIRSA GHAGHAR POLLUTED WATER - SHOT 4.mp4

10.2 MB

SIRSA GHAGHAR POLLUTED WATER - SHOT 5.mp4

6.41 MB
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.