सिरसा: अनाज मंडी क्षेत्र (Grain Market Sirsa) में अंकुश नाम के युवक से पिस्तौल के बल पर 2 लाख 51 हजार रुपये की लूट मामले में सिरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सीआईए सिरसा पुलिस ने मात्र 72 घंटों में वारदात (Loot case Sirsa) को सुलझा लिया. इस में उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी और निरीक्षक सीआईए सिरसा ने संयुक्त रूप से बताया कि वारदात से कुछ दिन पहले सचिन उर्फ नोनी अपने दोस्त अक्षय और महान को सिरसा बस अड्डे पर मिला. अक्षय ऑटो चलाने का काम करता है.
सचिन ने अपने दोस्तों से कहा कि उसे पैसों की बहुत जरूरत है, इसलिए कोई स्कीम लगानी पड़ेगी और सचिन ने कहा कि मैं एक ऐसे बंदे को जानता हूं जो हर रोज अपनी दुकान से घर और घर से दुकान पर 2 से 3 लाख रुपये अपने साथ लेकर जाता है. सचिन ने कहा कि मैं उस बन्दे को जानता हूं. सचिन और उसके दोस्तों ने मिलकर लूट का प्लान बनाया. इसके बाद सचिन ने अपने दोस्तों को दुकान अंकुश नाम के युवक की दुकान दिखा दी. अक्षय और महान ने दुकान के अन्दर सीमेंट का भाव पूछने के बहाने से रैकी की और अंकुश की पहचान कर ली.
इसके बाद सचिन और उसके दोस्तों ने लूट की योजना को अंजाम दिया. सचिन उर्फ नोनी अपने दोस्त अक्षय और महान के साथ बाइक पर अंकुश की दुकान पर पहुंचे. महान और अक्षय दुकान के अन्दर गए और सचिन बाइक पर दुकान के बाहर खडा रहा. अक्षय ने दुकान मालिक की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर कहा कि ये पैसों का बैग हमें दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे.
दुकान मालिक ने डर के कारण पैसों से भरा बैग महान को दे दिया और तीनों बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. चौथा आरोपी दीपू जो रैकी कर रहा था वो मौके से पैदल ही निकल गया. आरोपी सचिन उर्फ नोनी जिसकी उम्र 21 साल है. B.A पास है और चाय की दुकान करता है. आरोपी सचिन के खिलाफ लड़ाई झगड़े के दो मुकदमे थाना शहर सिरसा में पहले ही दर्ज हैं. आरोपी महान उर्फ महाना करीब 24 साल का है और आटो रिक्शा चलाने का काम करता है. वो 7वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है.
ये भी पढ़ें- खौफनाक हत्या का लाइव वीडियो, मौत के बाद भी युवक की लाश को पीटते रहे दरिंदे
आरोपी अक्षय भी ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है. जिसकी 28 साल उम्र है और 7वीं क्लास तक पढ़ा लिखा है. आरोपी दीपक उर्फ दीपू जिसकी उम्र 24 साल है वो अनपढ़ है और मेहनत मजदूरी का काम करता है. डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर लूट की राशि बरामद की जाएगी. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.