ETV Bharat / state

अभय चौटाला के गढ़ में पीएम की चुनावी रैली, जानें भाषण की बड़ी बातें - सिरसा पीएम मोदी न्यूज

आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी ने सिरसा की जनता को संबोधित किया और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

ऐलनाबाद में इनेलो-जेजेपी पर पीएम का बड़ा वार
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 1:23 PM IST

सिरसा: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरसा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया.

अभय चौटाला के गढ़ में सेंधमारी की कोशिश !
इस दौरान पीएम मोदी ने अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग इस इलाके को अपना किला मानते थे, वो अंदर-अंदर लड़ गए हैं और ये इनके सिद्धांतों की लड़ाई नहीं है बल्कि इस कुनबे में मलाई बांटने को लेकर झगड़ा हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा अब आप ही समझ जाइए कि मलाई कितनी होगी जिसके लिए लड़ाई हो रही है. जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अब आप इनसे कहिए कि जितना माल इकट्ठा किया है परिवार में बांट लो, हम नया लूटने नहीं देंगे.

पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें

  • 'एनडीए सरकार को मिला एक और सौभाग्य'
  • 'आजादी के 70 साल बाद ये मौका मिला है'
  • 'करतारपुर साहिब की जल्द होगी खत्म'
  • 'कांग्रेस के कल्चर ने हिंदुस्तान की आस्था को नुकसान पहुंचाया'
  • 'कांग्रेस ने भारत की संस्कृति को मान नहीं दिया'
  • 'कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के साथ किया भेदभाव'
  • '70 साल तक कांग्रेस इस समस्या में उलझाता रहा'
  • 'दिल्ली में सोई हुई सरकार में एक के बाद एक कश्मीर की हालत बिगाड़ दी'
  • 'पाकिस्तान ने इसकी मदद से हमारे कश्मीर का एक हिस्सा छीन लिया गया'
  • 'बड़ी चतुराई से सूफी परंपरा का खात्मा कर लोगों ने कश्मीर की जड़ों को हिला दिया गया'
    • #WATCH PM says, "Delhi's sleeping govt, kept making the situation in Kashmir worse. A part of us was snatched away - PoK was formed. Some years after, Sufi tradition was finished...Leaders in Delhi thought that if they look after 1-2 families, Kashmir will be looked after..." pic.twitter.com/ALkBOroaSK

      — ANI (@ANI) October 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • 'जम्मू और लद्दाख के साथ भेदभाव किया गया'
  • 'बम-बंदूक और पिस्तौल के बल पर दिल्ली को डराया गया'
  • 'कश्मीर तबाह होता रहा और पिछली सरकार आंखें मूंदे बैठी रही'
  • 'अलगाववादी तय करते थे कि कब क्या होगा'
  • 'सारा कैलेंडर आतंकवादी तय करते थे'
  • देश के दुश्मन इशारा करते थे, यहां लोग नाचने वाले खेल खेलते थे'
  • तिरंगे झंडे को जूतों के नीचे रौंद दिया जाता था, क्या ऐसे ही चलने देना चाहिए?
  • 'क्या दिल्ली की गद्दी संभालने के लिए कश्मीर को तबाह कर देना चाहिए'
  • 'प्रधानमंत्री आते जाते हैं मेरा कश्मीर रहना चाहिए'
  • 'कांग्रेस की गलत नीति और रणनीति ने देश को तबाह करके रख दिया'
  • 'कश्मीर से टेंपररी की ताकत को मैने खत्म कर दिया'
  • 'जब जनता ने मुझे 5 साल तक परमानेंट किया तो मैं क्यों कुछ टेंपररी रहने दूं'
  • 'पीएम मोदी ने जनता से की वोट अपील, कहा- लोकसभा से भी ज्यादा समर्थन दें'
  • '70 सालों में पानी को लेकर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया'
  • 'हमारे हिस्से का पानी पाकिस्तान जाता रहा और पिछली सरकारे देखती रहीं'
  • 'हरियाणा के हिस्से का पानी यहां आना चाहिए'
  • 'इस पानी पर हरियाणा का हक है'
  • 'हरियाणा के हक का एक बूंद पानी पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा-मोदी'
  • 'पता नहीं कांग्रेस किससे डरती थी'
  • 'आने वाले पांच साल में हरियाणा को सूखामुक्त जलयुक्त बनाने के लिए कदम उठाए हैं'
  • 'सरकार बनते ही हमने पानी का अलग मंत्रालय बना दिया गया है'
  • 'हर घर तक जल पहुंचाने के लिए 3.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे'
  • 'साल 2022 तक किसानों की आय होगी दोगुना'
  • 'बीजेपी सरकार ने खर्ची और पर्ची पर ताला लगा दिया'
  • 'सिरसा के सूरमा तो भारत के लिए खून पसीना बहाते आए हैं'
  • 'युवा साथियों को फिटनेस पर देना होगा ध्यान'
  • 'नशे की लत से सभी को मिलकर लड़ना है, ये सबकुछ बर्बाद कर देती है'
  • 'जैसे हम आतंकवादियों से निपटते हैं, वैसे ही नशे की लत को भी खत्म करना होगा'
  • 'अपने स्वार्थ के लिए लोगों का फायदा उठाना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है'
  • 'कांग्रेस के किसी परिवार को अगर जमीन चाहिए तो हरियाणा से'
  • 'कांग्रेस के किसी परिवार को जमीन का ठेका चाहिए तो हरियाणा से'
  • 'कांग्रेस के किसी दामाद को अगर जमीन चाहिए तो हरियाणा से'
  • 'कांग्रेस ने यहां की जमीन को जमकर लूटा है'
  • 'हरियाणा के विकास के लिए आपकी सतर्कता बहुत जरूरी है'
  • 'बिना किसी भेदभाव के बीजेपी ने यहां पर विकास किया है'
  • 'हम गुरू के संदेश को मानने वाले लोग हैं'
  • 'सिरसा ने ये समझ लिया है कि विपक्षी दल अतीत पर चुनाव लड़ रहे हैं'
  • 'जो लोग इस इलाके को अपना किला मानते थे, वो अंदर-अंदर लड़ गए'
  • 'ये सिद्धांतों की लड़ाई नहीं है, इस कुनबे में मलाई बांटने का झगड़ा हो रहा है'
  • 'आप खुद ही समझ लीजिए कि मलाई कितनी होगी जिसके लिए लड़ाई हो रही है'
  • 'जितना माल इकट्ठा किया है परिवार में बांट लो, हम नया लूटने नहीं देंगे'
  • 'हमेशा लूटने वालों को भेजें घर'
  • 'इस कमल के फूल को आशीर्वाद देना है'
  • 'हमारे लिए व्यक्ति से बड़ा दल है और दल से बड़ा देश है'

ये भी पढ़ें: दिग्विजय का सन्नी पर तंज, बोले- 'सिरसा का खुंटा पाकिस्तान वाला नलका नहीं है जिसे उखाड़ दोगे'

सिरसा: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरसा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया.

अभय चौटाला के गढ़ में सेंधमारी की कोशिश !
इस दौरान पीएम मोदी ने अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग इस इलाके को अपना किला मानते थे, वो अंदर-अंदर लड़ गए हैं और ये इनके सिद्धांतों की लड़ाई नहीं है बल्कि इस कुनबे में मलाई बांटने को लेकर झगड़ा हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा अब आप ही समझ जाइए कि मलाई कितनी होगी जिसके लिए लड़ाई हो रही है. जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अब आप इनसे कहिए कि जितना माल इकट्ठा किया है परिवार में बांट लो, हम नया लूटने नहीं देंगे.

पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें

  • 'एनडीए सरकार को मिला एक और सौभाग्य'
  • 'आजादी के 70 साल बाद ये मौका मिला है'
  • 'करतारपुर साहिब की जल्द होगी खत्म'
  • 'कांग्रेस के कल्चर ने हिंदुस्तान की आस्था को नुकसान पहुंचाया'
  • 'कांग्रेस ने भारत की संस्कृति को मान नहीं दिया'
  • 'कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के साथ किया भेदभाव'
  • '70 साल तक कांग्रेस इस समस्या में उलझाता रहा'
  • 'दिल्ली में सोई हुई सरकार में एक के बाद एक कश्मीर की हालत बिगाड़ दी'
  • 'पाकिस्तान ने इसकी मदद से हमारे कश्मीर का एक हिस्सा छीन लिया गया'
  • 'बड़ी चतुराई से सूफी परंपरा का खात्मा कर लोगों ने कश्मीर की जड़ों को हिला दिया गया'
    • #WATCH PM says, "Delhi's sleeping govt, kept making the situation in Kashmir worse. A part of us was snatched away - PoK was formed. Some years after, Sufi tradition was finished...Leaders in Delhi thought that if they look after 1-2 families, Kashmir will be looked after..." pic.twitter.com/ALkBOroaSK

      — ANI (@ANI) October 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • 'जम्मू और लद्दाख के साथ भेदभाव किया गया'
  • 'बम-बंदूक और पिस्तौल के बल पर दिल्ली को डराया गया'
  • 'कश्मीर तबाह होता रहा और पिछली सरकार आंखें मूंदे बैठी रही'
  • 'अलगाववादी तय करते थे कि कब क्या होगा'
  • 'सारा कैलेंडर आतंकवादी तय करते थे'
  • देश के दुश्मन इशारा करते थे, यहां लोग नाचने वाले खेल खेलते थे'
  • तिरंगे झंडे को जूतों के नीचे रौंद दिया जाता था, क्या ऐसे ही चलने देना चाहिए?
  • 'क्या दिल्ली की गद्दी संभालने के लिए कश्मीर को तबाह कर देना चाहिए'
  • 'प्रधानमंत्री आते जाते हैं मेरा कश्मीर रहना चाहिए'
  • 'कांग्रेस की गलत नीति और रणनीति ने देश को तबाह करके रख दिया'
  • 'कश्मीर से टेंपररी की ताकत को मैने खत्म कर दिया'
  • 'जब जनता ने मुझे 5 साल तक परमानेंट किया तो मैं क्यों कुछ टेंपररी रहने दूं'
  • 'पीएम मोदी ने जनता से की वोट अपील, कहा- लोकसभा से भी ज्यादा समर्थन दें'
  • '70 सालों में पानी को लेकर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया'
  • 'हमारे हिस्से का पानी पाकिस्तान जाता रहा और पिछली सरकारे देखती रहीं'
  • 'हरियाणा के हिस्से का पानी यहां आना चाहिए'
  • 'इस पानी पर हरियाणा का हक है'
  • 'हरियाणा के हक का एक बूंद पानी पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा-मोदी'
  • 'पता नहीं कांग्रेस किससे डरती थी'
  • 'आने वाले पांच साल में हरियाणा को सूखामुक्त जलयुक्त बनाने के लिए कदम उठाए हैं'
  • 'सरकार बनते ही हमने पानी का अलग मंत्रालय बना दिया गया है'
  • 'हर घर तक जल पहुंचाने के लिए 3.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे'
  • 'साल 2022 तक किसानों की आय होगी दोगुना'
  • 'बीजेपी सरकार ने खर्ची और पर्ची पर ताला लगा दिया'
  • 'सिरसा के सूरमा तो भारत के लिए खून पसीना बहाते आए हैं'
  • 'युवा साथियों को फिटनेस पर देना होगा ध्यान'
  • 'नशे की लत से सभी को मिलकर लड़ना है, ये सबकुछ बर्बाद कर देती है'
  • 'जैसे हम आतंकवादियों से निपटते हैं, वैसे ही नशे की लत को भी खत्म करना होगा'
  • 'अपने स्वार्थ के लिए लोगों का फायदा उठाना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है'
  • 'कांग्रेस के किसी परिवार को अगर जमीन चाहिए तो हरियाणा से'
  • 'कांग्रेस के किसी परिवार को जमीन का ठेका चाहिए तो हरियाणा से'
  • 'कांग्रेस के किसी दामाद को अगर जमीन चाहिए तो हरियाणा से'
  • 'कांग्रेस ने यहां की जमीन को जमकर लूटा है'
  • 'हरियाणा के विकास के लिए आपकी सतर्कता बहुत जरूरी है'
  • 'बिना किसी भेदभाव के बीजेपी ने यहां पर विकास किया है'
  • 'हम गुरू के संदेश को मानने वाले लोग हैं'
  • 'सिरसा ने ये समझ लिया है कि विपक्षी दल अतीत पर चुनाव लड़ रहे हैं'
  • 'जो लोग इस इलाके को अपना किला मानते थे, वो अंदर-अंदर लड़ गए'
  • 'ये सिद्धांतों की लड़ाई नहीं है, इस कुनबे में मलाई बांटने का झगड़ा हो रहा है'
  • 'आप खुद ही समझ लीजिए कि मलाई कितनी होगी जिसके लिए लड़ाई हो रही है'
  • 'जितना माल इकट्ठा किया है परिवार में बांट लो, हम नया लूटने नहीं देंगे'
  • 'हमेशा लूटने वालों को भेजें घर'
  • 'इस कमल के फूल को आशीर्वाद देना है'
  • 'हमारे लिए व्यक्ति से बड़ा दल है और दल से बड़ा देश है'

ये भी पढ़ें: दिग्विजय का सन्नी पर तंज, बोले- 'सिरसा का खुंटा पाकिस्तान वाला नलका नहीं है जिसे उखाड़ दोगे'

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 11 अक्तूबर।
अब नहीं होगा दीपावली के पास प्रदूषण, पराली जलाने को लेकर फैलाई जा रही है जागरूकता
कृषि अवशेष जलाने पर लगेगा अढ़ाई हजार से 15 हजार रूपये तक का जुर्माना
भूसा न जलाने को लेकर विभाग ने शुरू किया जागरूकता अभियान
ई-रिक्शा के माध्यम से किसानें को पराली न जलाने बारे किया जागरूक
पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषण के कमजोर होती है भूमि की उपजाऊ शक्ति : कृषि अधिकारी
जहां एक तरफ दीपावली का त्यौहार नजदीक है, वही दूसरी तरफ फसलों के अवशेष जलाने का दौर भी शुरू हो गया हैं। जिसके चलते कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने कमान संभालते हुए विभिन्न क्षेत्रों में किसानों को भूसा न जलाने को लेकर जागरूकता अभियान शुरू कर दिया हैं। इस अभियान के तहत गांव भिवानी जिला के गांव चांग में कृषि एवं कल्याण विभाग द्वारा ई-रिक्शा के माध्यम से किसानों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक किया गया।
Body: इस बारे में जानकारी देते हुए खंड कृषि विकास अधिकारी अनिल कुमार ने किसानों को जागरूक करते हुए बताया कि पराली जलाने से न केवल प्रदूषण फैलता है, बल्कि भूमि की उपजाऊ शक्ति भी कमजोर होती है। इसीलिए किसानों को चाहिए कि वे भूसा जलाने की बजाए इसे इंधन के रूप में फैक्ट्रियों को बेचा जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि कृषि अवशेषों को जलाने पर अढ़ाई हजार से लेकर 15 हजार रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। इसीलिए किसानों को जुर्माने से बचने व अपनी भूमि की उपजाऊ शक्ति को बचाए रखने के लिए कृषि अवशेषों को नहीं जलाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कृषि अवशेषों को जलाने की बजाए उन्हे एकत्रित करना चाहिए। कृषि अवशेषों को एकत्रित करने वाली मशीनों के लिए सरकार 50 प्रतिशत अनुदान पर मशीनरी उपलब्ध करवाती हैं तथा कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना करने वाले किसानों को 80 प्रतिशत तक अनुदान देती है। इसीलिए किसानों को चाहिए कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए तथा साफ-स्वच्छ हवा को कायम रखने के लिए किसानों को पराली जलाने से बचना होगा, तभी पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है।
बाईट : अनिल कुमार खंड कृषि विकास अधिकारी।
Conclusion: इस बारे में जानकारी देते हुए खंड कृषि विकास अधिकारी अनिल कुमार ने किसानों को जागरूक करते हुए बताया कि पराली जलाने से न केवल प्रदूषण फैलता है, बल्कि भूमि की उपजाऊ शक्ति भी कमजोर होती है। इसीलिए किसानों को चाहिए कि वे भूसा जलाने की बजाए इसे इंधन के रूप में फैक्ट्रियों को बेचा जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि कृषि अवशेषों को जलाने पर अढ़ाई हजार से लेकर 15 हजार रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। इसीलिए किसानों को जुर्माने से बचने व अपनी भूमि की उपजाऊ शक्ति को बचाए रखने के लिए कृषि अवशेषों को नहीं जलाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कृषि अवशेषों को जलाने की बजाए उन्हे एकत्रित करना चाहिए। कृषि अवशेषों को एकत्रित करने वाली मशीनों के लिए सरकार 50 प्रतिशत अनुदान पर मशीनरी उपलब्ध करवाती हैं तथा कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना करने वाले किसानों को 80 प्रतिशत तक अनुदान देती है। इसीलिए किसानों को चाहिए कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए तथा साफ-स्वच्छ हवा को कायम रखने के लिए किसानों को पराली जलाने से बचना होगा, तभी पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है।
बाईट : अनिल कुमार खंड कृषि विकास अधिकारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.