ETV Bharat / state

5 विधायकों के पैतृक गांव चौटाला में अव्यवस्थाओं का आलम, नाराज ग्रामीण 26 दिसंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव - सिरसा के चौटाला गांव में प्रदर्शन

सिरसा का चौटाला गांव 5 विधायकों का पैतृक गांव है, इसके बावजूद यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं है. इससे नाराज ग्रामीण (people protest in Sirsa) पिछले 19 दिनों से धरना दे रहे हैं. ग्रामीण अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और अव्यवस्थाओं को लेकर नाराज है.

Villagers protest in Chautala of Sirsa
5 विधायकों के पैतृक गांव चौटाला में सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी.
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 6:01 PM IST

चौटाला गांव में ग्रामीण अस्पताल में डॉक्टरों की कमी.

सिरसा: जिले में 5 विधायकों के पैतृक गांव चौटाला के ग्रामीणों (Villagers protest in Chautala of Sirsa) का धरना 19 दिन बाद भी जारी है. चौटाला गांव के सरकारी अस्पताल में बदहाल व्यवस्थाओं के चलते ग्रामीणों को धरने (Villagers protest in Sirsa) पर बैठने को मजबूर होना पड़ा. अस्पताल में डॉक्टर और अन्य स्टाफ की कमी के चलते ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने सरकार से अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने और रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग की है, ऐसा नहीं करने पर ग्रामीण 26 दिसंबर को हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगे.

सिरसा जिले के चौटाला गांव से इस समय पांच विधायक है, जो विधानसभा में अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सदन में सवाल-जवाब पूछते रहते हैं, लेकिन 5 विधायकों के बावजूद यह गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यही कारण है कि ग्रामीण अब जनप्रतिनिधियों से इस बारे में जवाब मांग रहे हैं. दरअसल, चौटाला गांव डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, विधायक अभय चौटाला, विधायक नैना चौटाला के साथ ही कांग्रेस विधायक अमित सिहाग का पैतृक गांव है. इसके बावजूद यहां के ग्रामीण अव्यवस्थाओं से परेशान हैं.

पढ़ें: अहीर रेजिमेंट की मांग नहीं मानी तो भाजपा के कार्यक्रमों का करेंगे ​बहिष्कार, गुरुग्राम महापंचायत में फैसला

चौटाला गांव के ग्रामीण पिछले 19 दिनों से गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी अस्पताल और गांव की बदहाली को लेकर धरना दे रहे हैं. अपनी मांगे पूरी नहीं होने से नाराज ग्रामीण 21 दिसंबर को जन चेतना यात्रा निकालेंगे. जिसमें आस-पास के गांवों के साथ ही राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया से भी किसान शामिल होंगे. यह ग्रामीण हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगे. अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच कराने के साथ ही ग्रामीण यहां के सभी रिक्त पदों को भरने और अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

Villagers protest in Chautala of Sirsa
अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीण नाराज.

पढ़ें: गुरुग्राम में ग्रामीणों ने रुकवाया सड़क निर्माण, घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप

ग्रामीणों की नाराजगी का बड़ा कारण प्रशासनिक उदासीनता भी है. ग्रामीण पिछले 19 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन सिरसा उपायुक्त और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ ने कभी ग्रामीणों की सुध नहीं ली है. ग्रामीणों ने विरोध में एक दिन का पूर्ण बंद भी किया था. प्रशास​निक उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों की मांग है कि अस्पताल में 11 एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ ही प्रसूति व शिशु रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए. डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं होने तक ग्रामीण आंदोलन जारी रखेंगे.

चौटाला गांव में ग्रामीण अस्पताल में डॉक्टरों की कमी.

सिरसा: जिले में 5 विधायकों के पैतृक गांव चौटाला के ग्रामीणों (Villagers protest in Chautala of Sirsa) का धरना 19 दिन बाद भी जारी है. चौटाला गांव के सरकारी अस्पताल में बदहाल व्यवस्थाओं के चलते ग्रामीणों को धरने (Villagers protest in Sirsa) पर बैठने को मजबूर होना पड़ा. अस्पताल में डॉक्टर और अन्य स्टाफ की कमी के चलते ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने सरकार से अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने और रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग की है, ऐसा नहीं करने पर ग्रामीण 26 दिसंबर को हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगे.

सिरसा जिले के चौटाला गांव से इस समय पांच विधायक है, जो विधानसभा में अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सदन में सवाल-जवाब पूछते रहते हैं, लेकिन 5 विधायकों के बावजूद यह गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यही कारण है कि ग्रामीण अब जनप्रतिनिधियों से इस बारे में जवाब मांग रहे हैं. दरअसल, चौटाला गांव डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, विधायक अभय चौटाला, विधायक नैना चौटाला के साथ ही कांग्रेस विधायक अमित सिहाग का पैतृक गांव है. इसके बावजूद यहां के ग्रामीण अव्यवस्थाओं से परेशान हैं.

पढ़ें: अहीर रेजिमेंट की मांग नहीं मानी तो भाजपा के कार्यक्रमों का करेंगे ​बहिष्कार, गुरुग्राम महापंचायत में फैसला

चौटाला गांव के ग्रामीण पिछले 19 दिनों से गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी अस्पताल और गांव की बदहाली को लेकर धरना दे रहे हैं. अपनी मांगे पूरी नहीं होने से नाराज ग्रामीण 21 दिसंबर को जन चेतना यात्रा निकालेंगे. जिसमें आस-पास के गांवों के साथ ही राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया से भी किसान शामिल होंगे. यह ग्रामीण हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगे. अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच कराने के साथ ही ग्रामीण यहां के सभी रिक्त पदों को भरने और अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

Villagers protest in Chautala of Sirsa
अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीण नाराज.

पढ़ें: गुरुग्राम में ग्रामीणों ने रुकवाया सड़क निर्माण, घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप

ग्रामीणों की नाराजगी का बड़ा कारण प्रशासनिक उदासीनता भी है. ग्रामीण पिछले 19 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन सिरसा उपायुक्त और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ ने कभी ग्रामीणों की सुध नहीं ली है. ग्रामीणों ने विरोध में एक दिन का पूर्ण बंद भी किया था. प्रशास​निक उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों की मांग है कि अस्पताल में 11 एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ ही प्रसूति व शिशु रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए. डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं होने तक ग्रामीण आंदोलन जारी रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.