सिरसा: रोडवेज की हड़ताल सिरसा में सफल नजर आ रही है. लोकल रूट के ड्राइवरों द्वारा हड़ताल पर होने की वजह से वह बसें ग्रामीण क्षेत्रों में ही रोक ली गई है जिसकी वजह से लोकल रूट की बसें पूरी तरह से ठप हैं.
हड़ताल के कारण लोगों को प्राइवेट बसों की तरफ रुख करना पड़ा. लोगों का कहना है उन्हें हड़ताल का पता था कि वो रद्द हो गयी है लेकिन आज यहां बस स्टैंड आने पर पता चला कि रोडवेज की आज हड़ताल है.
लोगों का कहना है कि रोडवेज कर्मचारी आये दिन हड़ताल पर बैठ जाते हैं जिससे पब्लिक को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि सरकार इन कर्मचारियों से बात कर इनकी समस्या का समाधान करें.
ये भी पढ़िए: अंबाला में दिखा भारत बंद का मिला जुला असर, पुलिस-रोडवेज कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की
बता दें कि ट्रेड यूनियनों ने आज देशव्यापी हड़ताल बुलाई है जिसमें हरियाणा रोडवेड यूनियन सहित कई संगठनों ने समर्थन किया है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार एक के बाद एक दमनकारी नीति लागू कर कर्मचारियों का शोषण कर रही है.
बार-बार कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है. हरियाणा रोडवेज में किलोमीटर स्कीम की बात हो या तमाम कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बात हो. इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर सरकार ने कभी कोई नरम रवैया कर्मचारियों के लिए नहीं अपनाया.
कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन की बहाली की हो, निजीकरण ना हो, स्थाई भर्तियां करना व कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र और प्रदेश का कर्मचारी अपने हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है. जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक वह हर प्रकार से अपना संघर्ष जारी रखेगा.
ये भी पढ़िए: आज 108 संगठनों की देशव्यापी हड़ताल, हरियाणा के करीब डेढ़ लाख कर्मचारी लेंगे हिस्सा, नहीं चलेंगी 3400 बसें