सिरसा: बारिश के सीजन में जलभराव (water logging) लोगों के लिए नई मुसीबत बनकर सामने आता है. सिरसा (sirsa) के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की समस्या देखने को मिलती है. अग्रसेन कॉलोनी वासियों को भी बारिश के पानी (rain water) की समुचित निकासी ना होने का कारण आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
अग्रसेन कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने समस्या के स्थाई समाधान के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद जेई ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा है कि जलभराव की समस्या (water logging problem) का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में पानी में धुल गए प्रशासन के दावे, पहली बारिश में तालाब बन गई सड़कें
जेई दिव्या ने कहा कि इसके लिए लाइन भी डाली जा रही है. उन्होंने कहा कि विभाग भी यही चाहता है कि समस्या का स्थाई समाधान हो. लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा. प्रोजेक्ट बनाने को लेकर सरकार के सामने प्रपोजल भेजा जा चुका है. मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू करवा दिया जाएगा. जिससे समस्या का स्थाई हल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: अगर आप जलभराव से परेशान हैं तो यहां ऑनलाइन कर सकते हैं शिकायत