ETV Bharat / state

अंधविश्वास या सच? घग्गर नदी की तबाही से सिरसा के इस गांव की पीर बाबा करते हैं रक्षा!

सिरसा का एक गांव ऐसा है जहां लोगों को घग्घर के पानी का बिल्कुल भय नहीं हैं. घग्घर चाहे जितनी उफान पर हो लेकिन इस गांव के लोगों को बिल्कुल भी बैचेनी नहीं होती.

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 10:12 PM IST

पनिहारी गांव

सिरसाः प्रदेश में मानूसन के कारण घग्घर के उफान को लेकर नदी किनारे बसे गांव चिंतित हैं. वहीं एक गांव ऐसा भी है जहां लोगों को घग्घर के पानी का बिल्कुल भय नहीं हैं. सिरसा जिले के पनिहारी गांव के लोगों का मानना है कि घग्घर चाहे जितनी उफान पर हो लेकिन उनके गांव को इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.

सिरसा के इस गांव की पीर बाबा करते हैं रक्षा!

पनिहारी एक ऐसा गांव है जिसमें आज तक के इतिहास में एक बार भी घग्घर नदी का पानी नहीं घुस पाया है. लोगों का इसके पीछे तर्क है कि गांव के अंदर एक पीर बाबा शाहबू शाह की मजार है और वो मजार उसी छोर पर स्थित है जिस छोर से घग्घर नदी गुजरती है. उनका मानना है कि ऐसे में अगर घग्घर नदी का पानी गांव में आता है तो सबसे पहले पीर बाबा की मजार डूबती है और पीर बाबा ऐसा होने नहीं देते.

peer baba
पीर बाबा की मजार

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने 4 बार घग्घर के टूटने की स्थिती देखी है उनके पड़ोसी गांव फरवाईं कलां, नेजाडेला, सहारणी, बप्पां, बणी, सहित दर्जनों गांवों नदी के पानी के बहाव में बह गए थे, लेकिन पनिहारी गांव में नदी किसी भी घर को छू नहीं पाई थी. इसी के चलते गांव के लोगों को नदी के पानी से बिल्कुल भी डर नहीं लगता. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बाबा शाहबू शाह पर पूरा भरोसा है और वो उनके गांव को कभी नहीं डूबने देंगे.

सिरसाः प्रदेश में मानूसन के कारण घग्घर के उफान को लेकर नदी किनारे बसे गांव चिंतित हैं. वहीं एक गांव ऐसा भी है जहां लोगों को घग्घर के पानी का बिल्कुल भय नहीं हैं. सिरसा जिले के पनिहारी गांव के लोगों का मानना है कि घग्घर चाहे जितनी उफान पर हो लेकिन उनके गांव को इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.

सिरसा के इस गांव की पीर बाबा करते हैं रक्षा!

पनिहारी एक ऐसा गांव है जिसमें आज तक के इतिहास में एक बार भी घग्घर नदी का पानी नहीं घुस पाया है. लोगों का इसके पीछे तर्क है कि गांव के अंदर एक पीर बाबा शाहबू शाह की मजार है और वो मजार उसी छोर पर स्थित है जिस छोर से घग्घर नदी गुजरती है. उनका मानना है कि ऐसे में अगर घग्घर नदी का पानी गांव में आता है तो सबसे पहले पीर बाबा की मजार डूबती है और पीर बाबा ऐसा होने नहीं देते.

peer baba
पीर बाबा की मजार

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने 4 बार घग्घर के टूटने की स्थिती देखी है उनके पड़ोसी गांव फरवाईं कलां, नेजाडेला, सहारणी, बप्पां, बणी, सहित दर्जनों गांवों नदी के पानी के बहाव में बह गए थे, लेकिन पनिहारी गांव में नदी किसी भी घर को छू नहीं पाई थी. इसी के चलते गांव के लोगों को नदी के पानी से बिल्कुल भी डर नहीं लगता. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बाबा शाहबू शाह पर पूरा भरोसा है और वो उनके गांव को कभी नहीं डूबने देंगे.



---------- Forwarded message ---------
From: Ramesh Jakhar <rameshjakhar90@gmail.com>
Date: Sun, 21 Jul 2019
Subject: script and files link Story on village
To: Jantaassignmet Assignment <jantaassignment@gmail.com>


Total files - 8 Story on village
Ramesh Jakhar


एंकर - एक तरफ जहां घग्घर के पानी को लेकर किनारे पर बसे गांव चिंतित हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक गांव ऐसा भी है जहां लोगों को घग्घर के पानी का बिल्कुल भय नहीं हैं। घग्घर चाहे जितनी उफान पर हो लेकिन इस गांव के लोगों को बिल्कुल भी बैचेनी नहीं होती। जी हां हम बात कर रहे हैं सिरसा जिले के गांव पनिहारी की।
पनिहारी एक ऐसा गांव है जिसमें आज तक के इतिहास में एक बार भी घग्घर नदी का पानी नहीं घुस पाया है। लोगों का इसके पिछे तर्क है कि गांव के अंदर एक पीर बाबा शाहबू शाह की मजार है और वह मजार उसी छोर पर स्थित है जिस छोर से घग्घर नदी गुजरती है। ऐसे में अगर घग्घर नदी का पानी गांव में आता है तो सबसे पहले पीर बाबा की मजार डूबती है और पीर बाबा ऐसा होने नहीं देते।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने 4 बार घग्घर के टूटने की स्थिती देखी है उनके पडोसी गांव फरवाईं कलां, नेजाडेला, सहारणी, बप्पां, बणी, सहित दर्जनों गांवों नदी के पानी के बहाव में बह गए थे लेकिन उनके गांव पनिहारी के पानी आस पास खेतों में जरूर आ गया लेकिन गांव के किसी भी घर को छू नहीं पाया।
इसी के चलते गांव के लोग नदी के पानी से बिल्कुल भी भयभीत नहीं होते। उन्हे बाबा शाहबू शाह पर पूरा भरोसा है कि वे उनके गांव को कभी नहीं डूबने देंगे।
बाईट - सुरेन्द्र सरपंच पनिहारी
बाईट - पूजा, बब्बू, साहिल, रामचंद्र, हीरा लाल, बलजीत ग्रामीण।

--




        

I’m protected online with Avast Free Antivirus. Get it here — it’s free forever.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.