सिरसा: डबवाली पुलिस ने पुलिस से ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बंटी निवासी फजिल्का पंजाब के रूप में हुई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार बंटी पुलिस अधिकारियों को नशे के तस्करों की मुखबिरी देता था. इस एवज में वह पुलिस अधिकारियों से पैसे की मांग करता था. इस तरीके से वह इस ठगी को अंजाम देता था.
इस संबंध में डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक फजिल्का पंजाब का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि यह अपने गांव में बंटी नाम से चर्चित है.
उन्होंने बताया कि यह पुलिस अधिकारियों को मुखबिरी देने के नाम पर रुपए ऐंठने के फिराक में रहता है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अबतक बिहार, पंजाब और हरियाणा में पुलिस अधिकारियों के साथ ठगी कर चुका है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: कैथल में बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में छह युवकों पर मामला दर्ज