सिरसा: कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में जहां आमजन का घर से बाहर निकलना बंद हो गया था तो वहीं दूसरी ओर बस से लेकर ट्रेन तक सभी का चक्का भी रुक गया था. अब लगभग एक साल के बाद ट्रेन दोबारा पटरियों पर दौड़ने लगी हैं.
कोरोना से पहले सिरसा से रोजाना 18 ट्रेनें चलती थी, लेकिन अभी वर्तमान स्थिति में 12 ट्रेनें चल रही हैं. हालांकि रेलवे प्रशासन द्वारा कोरोना की सभी गाइडलाइन का प्रयोग कर ही सवारियों को यात्रा करवाई जाती है.
शुरू में केवल रिजर्वेशन सवारियों को ही यात्रा करवाई जाती थी. वहीं अभी नॉन रिजर्वेशन ट्रेन भी चल रही हैं, लेकिन उसमें किराया एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर का ही लगेगा. रेलवे प्रशासन द्वारा कोरोना को देखते हुए प्लेटफार्म टिकेट का मूल्य भी बढ़ाकर 10 रुपये से 30 रुपये कर दिया गया है ताकि ज्यादा लोग रेलवे स्टेशन पर ना आ सकें.
ये भी पढ़ें- सिरसा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट हुई महंगी, तीन गुणा बढ़ाए गए दाम
रेलवे स्टेशन मास्टर निहाल सिंह ने बताया कि जो भी यात्री आता है उसकी सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा सख्त आदेश आए हैं कि दो गज की दूरी रखें, मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. उन्होंने बताया कि पहले रोजाना लगभग 6000 पैसेंजर थे, लेकिन अभी जैसे-जैसे लोगों को ट्रेनों का पता लगा रहा है लोग बढ़ रहे हैं. अभी फिलहाल 1000 से 1500 पैसेंजर ही रोजाना आ रहे हैं.
स्टेशन मास्टर ने बताया कि पहले सिरसा से रोजाना 18 ट्रेनों का चलन था, लेकिन अभी हाल ही में 12 गाड़ियां चल रही हैं बाकी 6 की भी जल्द ही चलने की संभावना है. वहीं नॉन रिजर्वेशन गाड़ियां भी चल रही हैं, लेकिन सवारी को किराया एक्सप्रेस के बराबर का ही देना होगा.
ये भी पढ़ें- सिरसा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान