सिरसाः जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है. सिरसा में अभी तक 613 लोगों को ट्रेस किया गया है, जिनमें से 418 लोगों की क्वारंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है. जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव केस थे, जिनको डिस्चार्ज कर होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.
जिले में कोरोना का कोई केस नहीं
जिले में अभी 132 लोगों के सैंपल लिए गए है जिसमें से 126 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 2 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. सिरसा नागरिक अस्पताल के सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिले में बाहर से आए सभी 613 लोगों को को किया गया ट्रेस जा चुका है. इनमें से 418 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पूरा लिया है और जो चार मरीज थे, वो अब ठीक हो चुके हैं. फिलहाल सिरसा में कोरोना का कोई भी केस नहीं है.
'रिश्तेदारों और परिचितों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें'
सीएमओ ने सिरसावासियों से अपील करते हुए कहा कि दूसरे जिलों से आने वाले अपने रिश्तेदारों और परिचितों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें. इसके लिए गांव में सरपंच और शहरी क्षेत्र में संबंधित एमसी और पार्षद की जिम्मेवारी रहेगी. साथ ही सूचना देने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 नंबर जारी किया है.
घर से बाहर निकलने से बचे - सीएमओ
सीएमओ ने कहा कि कुछ चीजों में छूट मिलने के बाद भारी तादाद में लोग बाहर निकल रहे हैं, लोगों में बाहर निकलने की एक्साइटमेंट ज्यादा है और वह बेवजह बाहर निकलने भी लगे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पहले की तरह अपने घर पर ही रहे और जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले.
ये भी पढ़ेंः- सिरसा के डबवाली में अभय चौटाला ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई