सिरसा: किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सिरसा पुलिस सतर्क हो गई है. पुलिस ने एनएच-9 को पूरी तरह से बंद कर दिया है. आने वाले वाहनों को वापस भेजा जा रहा है. अभी हाईवे पर स्थिति सामान्य है.
किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासन की मुस्तैदी के चलते जिला में शांति व कानून व्यवस्था कायम है. किसानों के आंदोलन से निपटने के लिए प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की हुई है. बीती रात नेशनल हाइवे 9 पर पुलिस ने बेरिगट्स लगा कर बंद कर दिया है.
वाहनों की आवजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. इस कड़ी में जिला उपयुक्त प्रदीप कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए है. बताया जा रहा है कि डबवाली नाके को किसान तोड़ कर अब सिरसा की और पहुंच रहे है हालांकि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.
ये भी पढ़ें- वॉटर कैनन और आंसू गैस के साथ अंबाला पुलिस तैयार, 17 जगह लगाए भारी बैरिकेड्स