सिरसा: जिले में नेकी की दीवार एक बार फिर से शुरू हो गई है. यह दीवार आम आदमी के कल्याण का कार्य करेगी. आम लोग इस दीवार पर अपना गैर जरूरी सामान छोड़ जाएंगे और बिना किसी रोकटोक के जरूरतमंद व्यक्ति इस सामान को अपने लिए ले जा सकेगा.
लायंस क्लब जागृति सिरसा नेकी की दीवार का शुभारंभ सिरसा के टाऊन पार्क के बाहर किया गया. क्लब के चार्टर प्रधान राम किशन गोयल ने बताया कि पिछले चार वर्षों से शहरवासियों के सहयोग से मानवीय सेवा का कार्य करती आ रही नेकी की दीवार लॉक डाऊन के समय बंद हो गई थी. अब इसे पुन: प्रारंभ किया गया. यहां प्रतिदिन 20 लोग घरों का गैर जरूरी सामान रख जाते हैं. करीब 250 जरूरतमंद परिवार यहां से बिना किसी रोक-टोक के सामान लेकर जात हैं.
सिरसा में गरीबों के लिए फिर शुरू हुई नेकी की दीवार - सिरसा न्यूज
सिरसा में जरूरतमंदों के लिए नेकी की दीवार फिर से शुरू हो गई है. यहां पर लोग अपने गैर जरूरी सामान छोड़ जाएंगे. ये सामान जरूरतमंद ले सकते हैं.
सिरसा: जिले में नेकी की दीवार एक बार फिर से शुरू हो गई है. यह दीवार आम आदमी के कल्याण का कार्य करेगी. आम लोग इस दीवार पर अपना गैर जरूरी सामान छोड़ जाएंगे और बिना किसी रोकटोक के जरूरतमंद व्यक्ति इस सामान को अपने लिए ले जा सकेगा.
लायंस क्लब जागृति सिरसा नेकी की दीवार का शुभारंभ सिरसा के टाऊन पार्क के बाहर किया गया. क्लब के चार्टर प्रधान राम किशन गोयल ने बताया कि पिछले चार वर्षों से शहरवासियों के सहयोग से मानवीय सेवा का कार्य करती आ रही नेकी की दीवार लॉक डाऊन के समय बंद हो गई थी. अब इसे पुन: प्रारंभ किया गया. यहां प्रतिदिन 20 लोग घरों का गैर जरूरी सामान रख जाते हैं. करीब 250 जरूरतमंद परिवार यहां से बिना किसी रोक-टोक के सामान लेकर जात हैं.