सिरसा: कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए बाढड़ा से विधायक और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने प्रदेश वासियों खासकर महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री आपसे हाथ जोड़कर घर रहने की अपील कर रहा है तो सबको समझना चाहिए कि ये मामला कितना गंभीर है. सबको ये बात सख्ती से माननी चाहिए.
विधायक नैना चौटाला ने कहा कि महत्वपूर्ण काम हो तब ही घर से बाहर जाएं और पूरी सुरक्षा व्यवस्था कर के ही निकले. उन्होंने कहा कि चीन, इटली, स्पेन और अमेरिका जैसे देशों का बुरा हाल है तो भारत में इसकी गंभीरता को समझें और 14 अप्रैल तक अपने घरों में ही रहें.
उन्होंने आगे कहा कि किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. राशन और दवाइयों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. सभी जरूरत के सामान की दुकान खुली रहेगी. बस आप लॉकडाउन का सम्मान करते हुए अपने घरों में ही रहें.
ये भी पढ़िए: सीएम का अधिकारियों को सख्त निर्देश- हर प्रवासी मजदूर के लिए करें इंतजाम
आपको बता दें कि आज लॉकडाउन का चौथा दिन है. इन 4 दिनों से लोग अपने घरों में बंद हैं, हालांकि कुछ लोग लॉकडाउन की पालना ना करते हुए बेवजह घरों से बाहर सड़कों पर निकल आते हैं. जिनको पुलिस प्रशासन की ओर से समझाया जा रहा है. वहीं न मानने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान भी किया जा रहा है.