सिरसा: राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा निकाय चुनावों के मद्देनजर तिथियों की घोषणा कर दिया गया हैं 27 दिसंबर को मतदान होगा वही 30 दिसंबर को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसी कड़ी में सिरसा नगर परिषद के वार्ड नंबर 29 के उप चुनाव की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है.
रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद सिरसा ने बताया कि सिरसा नगर परिषद के वार्ड नंबर 29 के उप चुनाव के मद्देनजर 4 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया है. प्रत्याशी 11 से 16 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. जिसमें रविवार को नामांकन पत्र दाखिल नही की जाएगी.
ये भी पढ़ें:सिरसा: रोडवेज कर्मचारियों का किसानों को समर्थन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 18 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपने नामाकन पत्र वापिस ले सकते हैं. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 18 दिसंबर को दोपहर 3 बजे बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न दिए जाएंगे और सभी प्रत्याशियों व पोलिंग स्टेशनों की सूची जारी की जाएगगी.