सिरसा: खबर है कि सेक्टर-19 स्थित हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट नंबर 381 में मंगलवार रात सीआईए पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की. सीआईए पुलिस को देखकर एक बदमाश ने खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरे ने छत से छलांग लगा दी और तीसरे बदमाश ने पुलिस सामने आत्मसर्मपण कर दिया. घटना के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी पुलिस फोर्स समेत मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार फतेहाबाद क्षेत्र में लूटपाट और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश सिरसा के सेक्टर 19 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आकर छुप गए थे. सोमवार को सीआईए सिरसा पुलिस को इनके बारे में गुप्त सूचना मिली. पुलिस के हाथ एक मोबाइल नंबर भी लग गया. पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन चेक की तो पता चला कि तीनों बदमाश सेक्टर-19 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में छुपे हुए हैं. इसके बाद सीआईए की टीम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में छापेमारी के लिए पहुंची.
लोकेशन चेक करते हुए टीम फ्लैट नंबर 381 में पहुंच गई. यहां पुलिस को देखकर एक बदमाश ने फ्लैट से नीचे छलांग लगा दी और दूसरा युवक बाथरूम में घुस गया. उसने पकड़ने जाने के डर से रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. जबकि तीसरे बमाश ने पुलिस सामने आत्मसर्मपण कर दिया. खुद को गोली मारने वाले युवक की पहचान रतिया निवासी मजनू के रूप में हुई है. छलांग लगाने वाले युवक की पहचान संदीप उर्फ चूचा और तीसरे की पहचान राहुल निवासी रतिया के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बदमाशों ने आधा किलोमीटर तक बोनट पर घसीटा!
संदीप ने जैसे ही छलांग लगाई तो पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि तीनों युवक कई आपराधिक वारदातों में शामिल हैं. तीनों युवकों ने दो दिन पहले सीमा रानी का फ्लैट किराए पर लिया हुआ था. पुलिस का कहना है कि मृतक सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है. मृतक और पकड़े गए दोनों बदमाशों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.