सिरसा: कालांवाली में खालिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है. घटना कालांवाली थाने के तहत आने वाले सिंघपुरा गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव के चौपाल पर शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया और वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और टीम जांच में जुट गई. पुलिस ने जल्द ही घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस घटना पर हरियाणा पुलिस ने कहा कि सिरसा जिले के कालांवली थाना क्षेत्र के सिंघपुरा गांव में शरारती तत्वों ने ये काम किया है.
पुलिस ने कहा कि दो युवकों ने खालिस्तान जिंदाबाद लिखा झंडा फहराकर शांति, भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की कोशिश की है. इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- करनाल: नेशनल हाईवे पर दो गाड़ियां हुई दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग
आपको बता दें कि इससे पहले भी इसी साल जून के महीने में सिरसा में खालिस्तान समर्थकों ने खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगा दिए थे. ये घटना भी कालांवली क्षेत्र में हुई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी ने खुद मोर्चा संभाल लिया था.